आईपीएल 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार चैंपियन, फाइनल में 27 रनों से हारा कोलकाता नाइट राइडर्स
दुबई, 15 अक्टूबर। ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी के अगुआई वाले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शुुक्रवार की रात यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रनों से हराकर चौथी बार मसाला क्रिकेट की यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीत ली।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ ने एमएसडी को दिया 20 करोड़ रुपये का सर्वजेता चेक
सीएसके के कप्तान धोनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के हाथों 20 करोड़ रुपये का सर्वजेता चेक और सचिव जय शाह के हाथों चमचमाती ट्रॉफी ग्रहण की। आईपीएल में कुल 635 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप और आरसीबी के हर्षल कैप को पर्पल कैप दी गई, जिन्होंने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए। राजस्थान रॉयल्स को फेयर प्ले ट्रॉफी दी गई।
Say HELLO to #VIVOIPL 2021 CHAMPIONS 🏆🏆🏆🏆#CSKvKKR | #Final | @ChennaiIPL pic.twitter.com/1tnq5C6m2F
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
सीएसके के 193 रनों के मुकाबले 165 रनों तक पहुंच सका केकेआर
आईपीएल के 14 वर्षों के इतिहास में नौवीं बार खिताबी मुकाबला खेलने उतरी धोनी एंड कम्पनी ने सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 193 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया। इसके जवाब में दो बार की पूर्व विजेता ऑयन मोर्गन की केकेआर टीम अच्छी शुरुआत के बाद ठिठक गई और 20 ओवरों में नौ विकेट पर 165 रनों तक ही पहुंच सकी।
Fantastic FOUR! 🏆 🏆 🏆 🏆
The @msdhoni-led @ChennaiIPL beat #KKR by 27 runs in the #VIVOIPL #Final & clinch their 4⃣th IPL title. 👏 👏 #CSKvKKR
A round of applause for @KKRiders, who are the runners-up of the season. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/JOEYUSwYSt pic.twitter.com/PQGanwi3H3
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
केकेआर के हाथों वर्ष 2012 के फाइनल में हार का हिसाब चुकाया
दो वर्षों के अंतराल बाद सिरमौर अपने नाम करने वाले धोनी के रणबांकुरों ने, जो 2010, 2011 व 2018 में भी खिताब जीत चुके हैं, इसके साथ ही वर्ष 2012 में केकेआर के हाथों फाइनल में हुई अपनी हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। दूसरी तरफ इस हार के साथ ही कलकतिया टीम का फाइनल का अजेय रिकॉर्ड भी टूट गया, जिसका यह सिर्फ तीसरा फाइनल था। वर्ष 2012 के अलावा वर्ष 2014 में कोलकाता की टीम पूर्व अंतरराष्ट्रीय ओपनर और वर्तमान में दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर की अगुआई में चैंपियन रही थी।
M. O. O. D of the Champions! 😊 🏆#VIVOIPL | #CSKvKKR | #Final | @ChennaiIPL | @msdhoni | @DJBravo47 | @imjadeja
Scorecard 👉 https://t.co/JOEYUSwYSt pic.twitter.com/T7J7tr77Z1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
लगातार दूसरे मैच में दमदार शुरुआत के बाद केकेआर की पारी बिखरी
वैसे सच पूछें तो केकेआर का यह दुर्भाग्य रहा कि दूसरे क्वालीफायर की तरह फाइनल में भी दमदार शुरुआत के बाद एन वक्त पर उसके बल्लेबाज लड़खड़ा गए। दो दिन पूर्व दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 136 रनों के लक्ष्य के सामने जीत के एकदम करीब जाकर टीम हार को दावत दे बैठी थी। गनीमत रही कि राहुल त्रिपाठी ने एक गेंद पहले करिश्माई छक्के से दल की ला बचा ली थी। लेकिन आज धोनी एंड कम्पनी ने वैसा कोई करिश्मा करने का मौका नहीं दिया।
फाफ डू प्लेसी ने सीएसके को 200 के करीब पहुंचाया
सीएसके की बल्लेबाजी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डू प्लेसी जरूरत के वक्त निखरे और उन्होंने 86 रनों (59 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) की तूफानी पारी के बीच तीन अर्धशतकीय भागीदारियों से दल को 200 के करीब पहुंचाया।
‘मैन ऑफ द मैच’ फाफ ने कीं तीन अर्धशतकीय भागीदारियां
‘मैन ऑफ द मैच’ डू प्लेसी ने साथी ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन, 27 गेंद, एक छ्क्का, तीन चौके) के साथ 49 गेंदों पर 61 रन जोड़े। फिर रॉबिन उथप्पा (31 रन, 15 गेंद, तीन छ्क्के) के साथ मिलकर सिर्फ 32 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी कर दी (2-124)। इसके बाद उतरे मोईन अली (नाबाद 37 रन, 20 गेंद, तीन छ्क्के, दो चौके) भी उसी रंगत में दिखे। मोईन के साथ 39 गेंदों पर 64 रन जोड़ने के बाद डू प्लेसी पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।
शुभमन गिल व वेंकटेश के बीच ठोस भागीदारी के बाद बैठ गई कलकतिया टीम
जवाबी काररवाई में ओपनरद्व शुभमन गिल (51 रन, 43 गेंद, छह चौके) व वेंकटेश अय्यर (50 रन, 32 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) ने दूसरे क्वालीफायर की ही भांति केकेआर को ठोस शुरुआत दी। दोनों के बीच 64 गेंदों पर ही 91 रन जुड़ गए तो एकबारगी लगा कि केकेआर की टीम मजबूत इरादे के साथ उतरी है। हालांकि दोनों बल्लेबाजों को कुछ जीवनदान भी मिले।
मैच का पूरा स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
34 रनों के भीतर आउट हो गए 8 बल्लेबाज
फिलहाल आईपीएल के इसी दूसरे हाफ से पदार्पण करने वाले वेंकटेश ने सत्र का अपना चौथा पूरा करने के बाद शार्दुल ठाकुर (3-38) के पहले शिकार क्या बने कि लाइन ही लग गई और 35 गेंदों व 34 रनों के भीतर कुल आठ बल्लेबाज आउट हो गए (8-125)। इसके बाद लॉकी फर्गुसन (नाबाद 18 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और शिवम मावी (20 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) सिर्फ औपचारिकता पूरी करते नजर आए।