मलेशिया : कुआलालम्पुर में एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ चार्टर प्लेन, 10 लोगों की मौत
कुआलालम्पुर, 17 अगस्त। मलेशियाई राजधानी कुआलालम्पुर में एक्सप्रेसवे पर एक चार्टर प्लेन के क्रैश होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एलमिना टाउनशिप के नजदीक चार्टर प्लेन की लैंडिंग के दौरान हुआ। प्लेन में दो क्रू मेंबर और छह यात्री सवार थे। हादसे में दो राहगीरों की भी मौत हो गई।
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार यह विमान लैंगकॉवी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। हालांकि मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।
सेलांगोर पुलिस प्रमुख हुसैन उमर खान ने मीडिया को बताया कि शहर के सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर उतरने से दो मिनट पहले विमान का हवाई यातायात नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया था। कोई आपातकालीन कॉल नहीं थी, विमान को उतरने की मंजूरी दे दी गई थी। विमान एक कार और मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिनमें एक-एक व्यक्ति सवार था।
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएम) के मुख्य कार्यकारी नोराज़मान महमूद ने कहा, ‘कुल छह यात्री और दो उड़ान चालक दल विमान में सवार थे और उनकी स्थिति की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।’
मलेशियाई वायु सेना के पूर्व सदस्य मोहम्मद सयामी मोहम्मद हाशिम ने बताया, ‘मैंने विमान को गलत तरीके से उड़ते हुए देखा। इसके कुछ देर बाद ही मैंने एक तेज धमाके की आवाज सुनी। मैं उस स्थान की ओर तेजी से बढ़ा और एक विमान के अवशेष देखे। मैं कुछ नहीं कर सका।’