केंद्र ने कनाडा से लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति यूपी सरकार को सौंपी, काशी विश्वनाथ धाम में की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा
नई दिल्ली, 11 नवंबर। भारत से 108 वर्ष पहले चोरी कर कनाडा भेजी गई मां अन्नपूर्णा की ऐतिहासिक मूर्ति वापस स्वदेश लाई जा चुकी है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को यहां एक समारोह में यह मूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी। यह मूर्ति 15 नवंबर को वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के बीच स्थापित की जाएगी।
केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कई केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) परिसर में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार को मां अन्नपूर्णा की मूर्ति सौंपी।
यूपी सरकार के मंत्रीद्वय सुरेश राणा और नीलकंठ तिवारी ने मूर्ति प्राप्त की। समारोह में केंद्रीय मंत्रियों – धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप पुरी, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्रीमती मीनाक्षा लेखी व डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक गौरव को संजोने का दिन : किशन रेड्डी
पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मूर्ति के हैंडओवर समारोह में कहा कि यह भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक गौरव को संजोने का दिन है। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के अथक प्रयास के तहत देश-विदेश से अपने आराध्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्वदेश लाने का क्रम जारी है और अब मां अन्नपूर्णा देवी मूर्ति यूपी सरकार को सौंपी जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस मूर्ति को एक जुलूस में काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया जाएगा। वहां मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिससे मां अन्नपूर्णा देवी की आध्यात्मिक और दिव्य कृपा बहाल हो जाएगी।
इस मूर्ति को एक जुलूस में काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया जाएगा जहां प्राणप्रतिष्ठा का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे मां अन्नपूर्णा देवी की आध्यात्मिक और दिव्य कृपा बहाल हो जाएगी।
धन्य है कि मूर्ति को उसके सही स्थान पर वापस लाया गया।#BringingOurGodsHome#AmritMahotsav pic.twitter.com/0cbclgelac— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) November 11, 2021
इस अवसर पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एक समय था, जब भारत की परंपराएं टूटे हुए घड़े के समान रिसरिस कर देश के बाहर जा रही थीं और आज उसको मरम्मत और मजबूत करके वापस संजोने का काम हो रहा है।
18 जिलों में ‘पुनर्स्थापना यात्रा‘ के जरिए मां अन्नपूर्णा की मूर्ति 14 को काशी पहुंचेगी
इस बीच दिल्ली से मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा शुरू हो गई है। राज्य की राजधानी लखनऊ सहित 18 जिलों में ‘पुनर्स्थापना यात्रा’ के जरिए मां अन्नपूर्णा की मूर्ति 14 नवंबर को काशी पहुंचेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को करेंगे मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा
राज्य के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि देवोत्थान एकादशी यानी 15 नवंबर को नगर भ्रमण के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के ईशान कोण में रानी भवानी उत्तरी गेट के बगल में मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
1913 में काशी से चोरी हुई थी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति
गौरतलब है कि 1913 में अन्नपूर्णा मां की मूर्ति वाराणसी से चोरी हुई थी। 2019 में कनाडा के विनिपेग में भारतीय मूल की आर्टिस्ट दिव्या मेहरा की नजर इस प्रतिमा पर पड़ी थी। इसके बाद भारत सरकार ने इसे वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की थी।