1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. जर्मनी के आम चुनाव में CDU की जीत, अमेरिकी राष्ट्रपति समेत इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई
जर्मनी के आम चुनाव में CDU की जीत, अमेरिकी राष्ट्रपति समेत इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई

जर्मनी के आम चुनाव में CDU की जीत, अमेरिकी राष्ट्रपति समेत इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई

0
Social Share

म्यूनिख, 24 फ़रवरी।  जर्मनी में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी सत्ता में लौटने के लिए तैयार है। बता दें कि, आम चुनाव में सीडीयू सबसे बड़ी और एएफडी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं जर्मनी में हुए चुनाव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति समेत कई देशों नेताओं ने सीडीयू को शुभकामनाएं दी है।

जर्मनी में हुए आम चुनाव में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) पार्टी को बड़ी जीत मिली है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई दी और इसे जर्मनी के लिए एक महान दिन बताया। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘जर्मनी में कंजर्वेटिव पार्टी ने बहुत बड़ा और बहुप्रतीक्षित चुनाव जीत लिया है।
अमेरिका की तरह ही, जर्मनी के लोग भी बिना तर्क वाली नीतियों से थक चुके थे, खासतौर पर ऊर्जा और आप्रवासन (इमिग्रेशन) के मामलों में। यह जर्मनी के लिए और अमेरिका के लिए एक शानदार दिन है। बधाई हो—अब और भी जीतें आगे आएंगी!’
इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई
जर्मनी में हुए चुनाव के बाद कई देशों के प्रधानमंत्रियों ने इसके लिए शुभकामना संदेश भेजे हैं। जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन नेता फ्रेडरिक मर्ज को फोन कर जीत की बधाई दी। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी फ्रेडरिक मर्ज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूके और जर्मनी के बीच मजबूत संबंध और आगे बढ़ेंगे। इस कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी जर्मनी की नई सरकार के साथ मिलकर लोगों की रक्षा करने की इच्छा जताई।
CDU फिर सत्ता में, AfD दूसरे स्थान पर
देश में हुए चुनाव नतीजों के अनुसार, क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि फार-राइट अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इस चुनाव में अप्रवासन, अर्थव्यवस्था और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी प्रमुख मुद्दे रहे।

CDU मुख्यालय में जश्न, बाहर प्रदर्शन
रविवार शाम जब एग्जिट पोल्स के नतीजे आए और सीडीयू की जीत तय हो गई, तो पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तालियों और नारों के साथ जीत का स्वागत किया। हालांकि, इस दौरान मुख्यालय के बाहर एक छोटे समूह ने प्रदर्शन किया, जो पार्टी प्रमुख फ्रेडरिक मर्ज की सख्त आप्रवासन नीति का विरोध कर रहे थे।

मर्ज ने जीत का एलान किया

वहीं, बर्लिन के एक कार्यक्रम में फ्रेडरिक मर्ज ने जीत की घोषणा करते हुए कहा, ‘चलो पार्टी शुरू करते हैं’। इसका मतलब था कि वह जल्द से जल्द गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करना चाहते हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code