नई दिल्ली, 10 दिसंबर। देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अंत्येष्टि शुक्रवार शाम को दिल्ली छावनी के बरार स्कवायर शवदाहगृह में की जाएगी। जनरल रावत को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। उनकी अंतिम यात्रा तीसरे पहर उनके 3, कामराज मार्ग स्थित आवास से शुरू होगी और बरार स्कवायर शवदाहगृह पहुंचेगी।
अमित शाह और राहुल गांधी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
सीडीएस जनरल रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जन सामान्य के लिए जहां पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न बाद 12.30 तक का समय निर्धारित किया गया है वहीं 12.30 से अपराह्न 1.30 तक सैन्यकर्मी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Shri @RahulGandhi pays humble tributes to Chief of Defence Staff, General Bipin Rawat and his wife Smt. Madhulika Rawat, at their residence.
He also offers heartfelt condolences to the bereaved family. pic.twitter.com/MKvQ5fHP71
— Congress (@INCIndia) December 10, 2021
तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम सुलूर एयरबेस से दिल्ली के पालम सैन्य हवाई अड्डे पर लाए गए थे।
पीएम मोदी सहित अन्य ने पालम एयरपोर्ट पर दी थी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात्रि नौ बजे पालम सैन्य हवाई अड्डे पर पहुंचे और जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, थल सेना अध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे, वायु सेना अध्यक्ष एयरचीफ मार्शल वी.आर. चौधरी और नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर. हरिकुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वायु सेना कमांड अस्पताल बेंगलुरु ले जाया गया
इस बीच हादसे में बचे एकमात्र व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर उपचार के लिए वायु सेना कमांड अस्पताल बेंगलुरु ले जाया गया है।