1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 12वीं के नतीजे घोषित : लड़कियों ने मारी बाजी, 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों की संख्या में कमी
CBSE 12वीं के नतीजे घोषित : लड़कियों ने मारी बाजी, 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों की संख्या में कमी

CBSE 12वीं के नतीजे घोषित : लड़कियों ने मारी बाजी, 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों की संख्या में कमी

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 मई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए, जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में मामूली कमी आई है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों का इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत शानदार रहा

इस वर्ष 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। परिणाम से पता चलता है कि 91.64 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं जबकि 85.70 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल रहे। ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों का इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत शानदार रहा, जो पिछले साल के 50 प्रतिशत से दोगुना रहा। कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

पिछले वर्ष 12वीं कक्षा में 1.16 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 24,068 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। जिन छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उनमें 290 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीएसडब्ल्यूएन) हैं। इस वर्ग के 55 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। ‘सीएसडब्ल्यूएन’ बच्चों की एक श्रेणी है जिन्हें शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, या व्यवहारिक चुनौतियों के कारण अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होती है।

इस वर्ष कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी। विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 99.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, उसके बाद त्रिवेंद्रम में 99.32 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 79.53 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए

प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 79.53 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। स्कूलों में जवाहर नवोदय विद्यालयों में सबसे अधिक 99.9 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि निजी या स्वतंत्र विद्यालयों में सबसे कम 87.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। विदेशी स्कूलों में भी उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल के 95.84 प्रतिशत से मामूली रूप से कम होकर इस बार 95.01 प्रतिशत रहा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code