दिल्ली शराब घोटाले सीबीआई की काररवाई : केसीआर की बेटी कविता के पूर्व सहयोगी सीए हैदराबाद में गिरफ्तार
हैदराबाद, 8 फरवरी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के निर्माण और कार्यान्वयन में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया। गोरंटला को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बुच्ची बाबू गोरंटला को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी एमएलसी कविता का पूर्व सहयोगी माना जाता है, जिनका नाम पहले ही मामले में घसीटा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार की तत्कालीन शराब नीति (एक्साइज पॉलिसी) ने हैदराबाद के थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके लाभार्थी मालिकों को ‘गलत लाभ’ पहुंचाया।
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब सीए गोरंटला का नाम इस मामले में सामने आया है। साल 2022 में अरविंद नगर के डोमलगुडा स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापा मारा गया था क्योंकि उन्होंने कविता सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के निजी लेखा परीक्षक के रूप में कार्य किया था।