सोनभद्र खदान त्रासदी : 75 टन चट्टान के नीचे 65 घंटे की जंग, मलबे से अब तक 7 मजदूरों के शव मिले, परिवारों में मातम
सोनभद्र, 18 नवंबर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में कृष्णा माइनिंग की खदान से अब तक 7 शव बरामद हुए हैं । घटना रविवार देर शाम को उस वक्त हुई थी जब खदान में अचानक भारी चट्टान धंस गई, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए। घटना के बाद पूरे इलाके में […]
