1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र : सीएम शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र : सीएम शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र : सीएम शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज

0
Social Share

नासिक, 20 फरवरी। नासिक पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शिंदे धड़े के पदाधिकारी योगेश बेलदार ने रविवार देर रात यहां पंचवटी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान राउत ने मुख्यमंत्री शिंदे के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी छवि खराब की। शिकायत के आधार पर राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था कि जिन लोगों ने विरोधी विचारधारा के लोगों के ‘तलवे चाटना’ पसंद किया था, उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के धड़े को असली शिवसेना घोषित किए जाने और उसे ‘तीर-धनुष’ चुनाव निशान दिए जाने के बाद पता चल गया है कि सत्य किधर है।

अमित शाह की टिप्पणी के बारे में टीवी चैनल पर पूछे जाने पर राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘मौजूदा मुख्यमंत्री क्या चाट रहे हैं? शाह जो कहते हैं, महाराष्ट्र उसे महत्व नहीं देता।’ राउत ने एक ट्वीट में यह दावा भी किया था कि शिवसेना पार्टी के नाम और उसके ‘धनुष और तीर’ चिह्न को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है।  हालांकि शिंदे गुट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राउत के इस दावे को खारिज कर दिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code