
हैदराबाद : भाजपा प्रत्याशी माधवी लता पर केस दर्ज, पोलिंग बूथ पर महिलाओं के चेहरे से हटवाया बुर्का
हैदराबाद, 13 मई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को तेलंगाना की भी 17 सीटों पर मतदान कराया गया। इस बीच हैदराबाद में पोलिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कैंडिडेट माधवी लता का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि उनके खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा।
दरअसल, इस वीडियो में माधवी लता पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं। वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है।
Heckling voters wearing Burqa, BJP candidate from Hyderabad Madhavi Latha forces women to take off their parda in polling booths, while cops watch on!
Big violation of Election Comission guidelines for candidate to check identity or voter cards! pic.twitter.com/yLJYndFr5o
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) May 13, 2024
घटना का वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले पर हैदराबाद कलेक्टर ने कहा है कि माधवी लता के खिलाफ धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि इस घटना पर माधवी लता की सफाई भी आई है। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है। मैं पुरुष नहीं महिला हूं। मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया। मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं। यदि कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है।’
मतदाता सूची से हटाए गए नाम : माधवी लता
इससे पहले माधवी लता हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 के दौरे पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि कई मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं। वे कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं। मतदान केंद्र पर वरिष्ठ नागरिक मतदाता तो आ रहे हैं, लेकिन उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। उनमें से कुछ गोशामहल के निवासी हैं, लेकिन उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में जोड़ दिए गए हैं।
हैदराबाद में त्रिकोणीय है चुनावी मुकाबला
गौरतलब है कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें हैदराबाद की अहम सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां से भाजपा ने माधवी लता को मैदान में उतारा है तो वहीं AIMIM चीफ और चार बार के मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने यहां से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को अपना उम्मीदवार बनाया है।