विंबलडन टेनिस : कार्लोस अलकराज बने चर्च रोड के नए बादशाह, लगातार चार बार के चैम्पियन जोकोविच का अजेय क्रम ध्वस्त
विंबलडन (लंदन), 16 जुलाई। आखिरकार ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर सर्बियाई कद्दावर नोवाक जोकोविच का लगातार 34 मैचों से चला आ रहा अजेय क्रम टूट गया और विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज युवा स्पेनिश सनसनी कार्लोस अलकराज गार्फिया चर्च रोड के नए बादशाह बन बैठे।
The Spanish sensation has done it 🇪🇸@carlosalcaraz triumphs over Novak Djokovic, 1-6, 7-6(6), 6-1, 3-6, 6-4 in an all-time classic#Wimbledon pic.twitter.com/sPGLXr2k99
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
विंबलडन में तीसरे सबसे कम उम्र चैम्पियन बने
विश्व वरीयता क्रम के दो शीर्ष सितारों के बीच सेंटर कोर्ट पर रविवार की शाम चार घंटे 43 मिनट तक खिंचे पांच सेटों के रोमांचक फाइनल में 20 वर्षीय अलकराज ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और खुद से उम्र में 16 वर्ष बड़े दूसरी सीड जोकोविच को 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से हराकर पहले विंबलडन खिताब के साथ करिअर की दूसरी ग्रैंड स्लैम उपाधि जीत ली। विंबलडन में तीसरे सबसे कम उम्र चैम्पियन बने कार्लोस ने पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन में जीवन के पहले मेजर खिताब पर अधिकार किया था।
The moment 🌟#Wimbledon | @carlosalcaraz pic.twitter.com/sjjE7FhGn4
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
21 वर्षों में पहली बार फेडरर, नडाल, जोकोविच व मरे से हटकर नया चैंम्पियन
दिलचस्प तो यह है कि ऑल इंग्लैंड क्लब को 21 वर्षों में पहली बार रोजर फेडरर (आठ), राफेल नडाल (दो), नोवाक जोकोविच (सात) व एंडी मरे (दो) से हटकर कोई नया चैंम्पियन मिला। दरअसल, वर्ष 2002 में ऑस्ट्रेलियाई लेटन ह्यूइट ने उपाधि जीती थी। उसके बाद दो दशक से स्विस दिग्गज फेडरर, स्पेनिश नडाल, ब्रिटिश एंडी मरे व जोकोविच का साम्राज्य चला आ रहा था, जिन्होंने आपस में कुल 19 खिताबी बांटे जबकि वर्ष 2020 में कोरोना के चलते प्रतियोगिता रद करनी पड़ी थी।
The first man not named Roger Federer, Rafael Nadal, Novak Djokovic or Andy Murray to win the #Wimbledon Gentlemen's Singles since 2002.@CarlosAlcaraz 🆕 pic.twitter.com/RAzrGluV2q
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
नोवाक से तीन मुलाकातों में अलकराज ने दर्ज की पहली जीत
इसके साथ ही किसी स्पर्धा के फाइनल में पहली बार आमने-सामने हुए इन सितारों की टक्कर में अलकराज ने नोवाक के खिलाफ अपना मैच रिकॉर्ड 2-1 कर लिया है। दो वर्ष पूर्व मैड्रिड ओपन और फिर इस वर्ष फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में नोवाक जीते थे।
Two incredible players.
One 2023 #Wimbledon champion. pic.twitter.com/DgEtmoOqre
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
जोकोविच सबसे उम्रदराज विजेता बनने से रह गए
अब यह कहना तो जल्दबाजी होगा कि अपने प्रभावशाली करिअर में अब तक रिकॉर्ड 23 मेजर खिताब जीत चुके जोकोविच अगले वर्ष यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे अथवा नहीं, लेकिन विंबलडन में उनका सबसे उम्रदराज चैम्पियन बनने का अरमान अधूरा रह गया। फेडरर ने 2017 में 35 वर्ष की वय में यहां अपना अपना आठवां व आखिरी खिताब जीता था।
Dream 👉 achieved 🏆#Wimbledon | @carlosalcaraz pic.twitter.com/BPQfWe3qF9
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
इसके साथ ही 2018, 2019, 2021 व 2022 के विजेता जोकोविच यहां लगातार पांचवीं और कुल आठवीं उपाधि जीतने के फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी भी नहीं कर सके। इसी क्रम में जोकोविच को 24वां ग्रैंडस्लैम जीतकर सेरेना विलियम्स से आगे निकलने के लिए अभी इंतजार करना होगा।
Just a 20-year-old living his dream 📸🏆#Wimbledon | @CarlosAlcaraz pic.twitter.com/cQw3zWnLWs
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पराजय का हिसाब चुकता किया
मुकाबले की बात करें तो अनुभव के लिहाज से निश्चित तौर पर जोकोविच का पलड़ा भारी था, जिनका यह रिकॉर्ड 35वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था जबकि पांच वर्ष पहले पेशेवर सर्किट से जुड़े अलकाराज सिर्फ दूसरा फाइनल खेल रहे थे। लेकिन इसी वर्ष फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात से, जब स्पेनिश खिलाड़ी चार सेटों में पराजय के बीच चोट भी खा बैठा था, आज उलट नजारा देखने को मिला।
अलकराज के पास इस बार जोकोविच के हर स्ट्रोक का जवाब देने का दमखम था और उन्होंने 130 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्विस भी की। हालांकि लगातार तीसरी ग्रैंड स्लैम उपाधि जीतने के लिए प्रयासरत जोकोविच ने पहला सेट आसानी से जीत लिया। लेकिन अलकराज ने जबर्दस्त वापसी और दूसरा सेट टाईब्रेकर में लेने के बाद तीसरे सेट में उन्होंने ख्यातिनाम प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ एक गेम दिया। चौथे गेम में बाजी फिर पलटी और नोवाक ने सेट स्कोर 2-2 बराबर कर दिया। लेकिन पांचवें व निर्णायक सेट में शुरुआती ब्रेक का फायदा उठाते हुए अलकराज उपाधि जीतने में सफल रहे।
"Since I was born, you were already winning tournaments"@DjokerNole has been an inspiration for @carlosalcaraz from a young age#Wimbledon pic.twitter.com/B5KrObv2Wm
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
तीसरे सेट का पांचवां गेम 26 मिनट तक खिंचा
फिलहाल तीसरे सेट के पांचवें गेम में मुकाबले का सबसे रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। 26 मिनट तक खिंचे इस गेम में 13 ड्यूस देखने को मिला और कार्लोस ने 32 अंक बनाते हुए यह गेम जीता और फिर यह सेट 6-1 से जीत लिया।
Classy words from the seven-time champion.
An emotional Novak Djokovic speaks after his #Wimbledon final defeat to Carlos Alcaraz… pic.twitter.com/Lvg980Sbn8
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023
मैच में विपक्षी के 32 के मुकाबले 66 विनर्स लगाने वाले अलकराज ने पांचवें सेट में बैकहैंड पर शानदार विनर लगाकर जोकोविच की सर्विस तोड़ी। वहीं हार के बाद जोकोविच अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और नेट पर फेंककर अपना रैकेट तोड़ दिया। चेयर अंपायर ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया।