यूपी विधानसभा चुनाव : सातवें और अंतिम चरण का प्रचार अभियान थमा, 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग
लखनऊ, 5 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार शनिवार की शाम थम गया। इस चरण के मतदान वाले जिलों – आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र में सात मार्च को मतदान होगा।
सुरक्षा की दृष्टि से 3 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सातवें चरण के निर्वाचन के लिए तीन विधानसभा क्षेत्रों – चकिया (सु), राबर्ट्सगंज और दुद्धी (सु) के लिए चुनाव प्रचार शनिवार अपराह्न चार बजे थम गया जबकि शेष 51 सीटों पर शाम छह बजे प्रचार अभियान बंद हुआ। चुनाव आयोग ने सुरक्षा की दृष्टि से इन तीन विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया है।
2.05 करोड़ मतदाता 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे
पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक उपरोक्त तीन सीटों – चकिया (सु), राबर्ट्सगंज और दुद्धी (सु) सीट पर अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा। शेष 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अंतिम चरण के मतदान में 2.05 करोड़ मतदाता कुल 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज करेंगे। इस चरण में 1.09 करोड़ पुरुष और 96.4 लाख महिला मतदाता हैं जबकि 1014 मतदाता थर्ड जेंडर श्रेणी में हैं।
2017 में भाजपा व सहयोगी दलों ने 54 में 36 सीटें जीती थीं
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों ने सातवें चरण की 54 सीटों में से 36 पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने 11 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छह सीटों पर जीत का सेहरा बांधा था। वर्ष 2017 में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) इस चुनाव में सपा गठबंधन का हिस्सा है।
योगी सरकार के 3 मंत्री वाराणसी में ही आजमा रहे जोर
अंतिम चरण के चुनाव में योगी सरकार के जिन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें परिवहन मंत्री अनिल राजभर शिवपुर सीट से, स्टांप एवं पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर सीट से, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण सीट से और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मड़िहान सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।
पूर्व मंत्री दारासिंह चौहान सपा के टिकट पर चुनावी रण में
अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री दारासिंह चौहान शामिल हैं। हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए चौहान मऊ जिले की घोसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा भाजपा के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की मौजूदा विधायक पत्नी अल्का राय गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव मैदान में हैं।
पूर्व भाजपा सांसद कृष्ण प्रताप सिंह जौनपुर की मल्हनी सीट पर डटे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला सपा के लकी यादव से है। लकी, पूर्व सपा सांसद पारस नाथ यादव के पुत्र हैं जबकि मऊ सीट पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
12,196 मतदान केंद्रों पर बनाए गए हैं 23,535 मतदेय स्थल
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार मतदान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंतिम चरण के मतदान के लिए 12,196 मतदान केंद्रों पर 23,535 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए चुनाव कर्मियों की पोलिंग पार्टियां रविवार की शाम तक अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी।