कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट ने हनुमान जयंती पर ‘हनुमान चालीसा पाठ’ आयोजित करने की नहीं दी अनुमति
कोलकाता, 11 अप्रैल। कलकत्ता हाई कोर्ट ने हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को कोलकाता के रेड रोड पर ‘हनुमान चालीसा पाठ’ आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ दिन पहले ही कोलकाता पुलिस ने आयोजकों से ‘सार्वजनिक असुविधा’ का हवाला देते हुए कार्यक्रम को किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने के लिए कहा था।
आयोजकों ने इस बात पर प्रकाश डाला था कि ईद के अवसर पर रेड रोड पर मुसलमानों को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। ‘हनुमान चालीसा पाठ’ की योजना 3000 हिन्दू भक्तों की भागीदारी की निगरानी के लिए बनाई गई थी। आयोजकों की याचिका को पश्चिम बंगाल सरकार ने अदालत में चुनौती दी थी।
मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने ट्रेन पर फेंके पत्थर
इस बीच वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को हिंसा का एक नया दौर शुरू हो गया, जब भीड़ ने निमटीटा स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन पर पत्थर फेंके। भीड़ ने स्टेशन की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। हिंसा में सात से दस पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

हिंसा को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। घटना के मद्देनजर कम से कम दो ट्रेनें रद कर दी गई हैं और अन्य पांच का मार्ग बदल दिया गया है। हमले में कुछ यात्री भी घायल हुए हैं। इसके अलावा, मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई और उन्होंने वाहनों में आग लगा दी तथा तोड़फोड़ की, जिससे प्रदर्शन हिंसक हो गया।
राज्यपाल ने राज्य सरकार को दिए सख्त निर्देश
मौजूदा हालात को देखते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हिंसा करने वालों को चेतावनी दी है और राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह मुर्शिदाबाद व उत्तर 24 परगना के अमतला, सुती, धुलियान एवं अन्य संवेदनशील इलाकों में उपद्रव के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल व प्रभावी काररवाई करे।
