राज्यसभा की 12 खाली सीटों के लिए 3 सितम्बर को होंगे उपचुनाव, 14 अगस्त को जारी की जाएगी अधिसूचना
नई दिल्ली, 7 अगस्त। संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा की खाली हुईं नौ राज्यों की 12 सीटों के लिए अगले माह तीन सितम्बर को उपचुनाव कराए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को इस आशय की घोषणा की।
दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव में राज्यसभा के कुछ सदस्यों ने भी जोर आजमाइश की थी। इनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई सदस्यों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने से राज्यसभा में उनकी सीटें खाली हो गईं। वहीं दो सदस्यों ने एक छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने के कारण राज्यसभा की सदस्यता छो़ड़ी।
निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्यसभा चुनावों के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव तीन सितम्बर को अलग-अलग कराए जाएंगे। उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
9 राज्यों की इन 12 राज्यसभा सीटों पर कराए जाने हैं चुनाव
नौ राज्यों की 12 सीटों में तेलंगाना की भी एक सीट शामिल है, जो गत पांच जुलाई को सांसद के. केशव राव के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। वह एक दिन पहले ही भारत राष्ट्र समिति (BRS) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। वहीं ओडिशा की एक सीट बीजू जनता दल (BJD) की सांसद ममता मोहंता के 31 जुलाई को इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी।
राज्यसभा की अन्य सीटें लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने वाले सांसदों के बाद चार जून को खाली हुई थीं। इनमें असम से सर्बानंद सोनोवाल, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्रीद्वय ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पीयूष गोयल शामिल हैं। राज्यवार गणना करें तो 12 सीटों में असम, बिहार और महाराष्ट्र से 2-2 सीटें खाली हैं। इसके अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा से 1-1 सीटें शामिल हैं।