पीएम मोदी की तस्वीरों से जगमग हो उठा बुर्ज खलीफा, ऐसे मिली जन्मदिन की बधाई
दुबई, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को एक तरफ जहां दुनियाभर के शीर्ष नेताओं ने शुभकामनाएं व बधाइयां दीं। वहीं इस मौके पर दुबई की मशहूर और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी किसी से पीछे नहीं रही और पीएम मोदी की तस्वीरों से जगमग हो उठी।
बुर्ज खलीफा पर पीएम मोदी की तस्वीरें दिखाई गईं और साथ ही हैप्पी बर्थडे लिखकर विश भी किया गया। इस दौरान पूरा बुर्ज खलीफा अलग-अलग लाइटों से जगमगाता रहा। बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है और इसकी ऊंचाई 829 मीटर से अधिक है। यह दुबई घूमने आने वाले लाखों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।
Burj Khalifa, UAE
Wishes for Indian PM Modi on his 75th birthday pic.twitter.com/bb9vYDltTB
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 17, 2025
इसके पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत विश्वभर के कई नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ट्रंप ने कहा कि मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयासों में प्रधानमंत्री के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
रूसी नेता पुतिन ने अपने संदेश में कहा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें। आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग विकसित करने में बड़ा व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं।’
वहीं, इजराइली पीएम नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं क्योंकि हम अपनी साझेदारी और दोस्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।‘
पीएम मोदी ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों की असंख्य शुभकामनाएं और उनकी तरफ से जताया गया भरोसा उन्हें बहुत ताकत देता है। उन्होंने कहा कि वह इसे न केवल अपने लिए, बल्कि उस काम के लिए भी एक आशीर्वाद के रूप में देखते हैं, जो हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए मिलकर कर रहे हैं।
