1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. लार्ड्स टेस्ट : बुमराह के पंजे से इंग्लैंड 387 पर सीमित, राहुल ने भारतीय पारी को संभाला
लार्ड्स टेस्ट : बुमराह के पंजे से इंग्लैंड 387 पर सीमित, राहुल ने भारतीय पारी को संभाला

लार्ड्स टेस्ट : बुमराह के पंजे से इंग्लैंड 387 पर सीमित, राहुल ने भारतीय पारी को संभाला

0
Social Share

लंदन, 11 जुलाई। ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेले जा रहे तृतीय क्रिकेट टेस्ट में लगातार दूसरे दिन गेंद व बल्ले के बीच दिलचस्प संघर्ष देखने को मिला। इस क्रम में जो रूट की शतकीय पारी (104 रन, 199 गेंद, 331 मिनट, 10 चौके) के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ (51 रन, 56 गेंद, 106 मिनट, छह चौके) व पुछल्ले ब्राइडन कार्स (56 रन, 83 गेंद, 128 मिनट, एक छक्का, छह चौके) ने अर्धशतकीय प्रहारों से इंग्लैंड को सहारा दिया, जिसकी पहली पारी भारतीय सुपरफास्ट पेसर जसप्रीत बुमराह के पंजे (5-74) के सामने 387 रनों पर सीमित हुई।

राहुल व नायर के बीच 61 रनों की साझेदारी

फिर भारत की पारी शुरू हुई तो ओपनर यशस्वी जायसवाल व कप्तान शुभमन गिल की जल्द विदाई के बीच ओपनर केएल राहुल ने धैर्यपूर्ण पचासे (नाबाद 53 रन, 113 गेंद, पांच चौके) से एक छोर संभाला और मेहमानों ने तीन विकेट पर 145 रनों से दूसरे दिन का समापन किया। इस दौरान राहुल ने करुण नायर (40 रन, 62 गेंद, चार चौके) संग दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी तो स्टंप्स के वक्त ऋषभ पंत (नाबाद 19 रन, 33 गेंद, तीन चौके) राहुल का साथ दे रहे थे और इन दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

जो रूट ने दिन की पहली ही गेंद पर पूरा किया 37वां शतक

इंग्लैंड ने पिछली शाम के स्कोर चार विकेट 251 रनों से अपनी पारी आगे बढ़ाई तो जो रूट टेस्ट करिअर के 37 व लार्ड्स पर आठवें शतक से सिर्फ एक रन दूर थे जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर खेल रहे थे। रूट ने दिन के पहले ही ओवर में बुमराह की पहली गेंद पर चौका जड़ने के साथ अपना शतक पूरा किया। हालांकि बुमराह ने त्वरित अंतराल पर तीन विकेट निकालकर अंग्रेजों पर दबाव झोंक दिया।

पहले सत्र में बुमराह ने त्वरित अंतराल पर 3 विकेट निकाले

बुमराह ने दिन के तीसरे ही ओवर में बेन स्टोक्स (44 रन,110 गेंद, 128 मिनट,चार चौके) को बोल्ड मारकर 88 रनों की भागीदारी तोड़ी। फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने रूट को बोल्ड कर दिया और अगली गेंद पर क्रिस वोक्स (0) पैवेलियन लौट गए (7-271)। फिलहाल सत्र के बचे समय में भारत को और सफलता नहीं मिल सकी क्योंकि स्मिथ ने न सिर्फ अर्धशतक पूरा किया वरन ब्राइडन कार्स के साथ लंच तक स्कोर 353 रनों तक पहुंचा दिया।

ड्यूक्स गेंद को लेकर मैदान पर विवाद भी देखने को मिला

हालांकि इस्तेमाल की जा ही ड्यूक्स गेंदों को लेकर सत्र के दौरान विवाद भी देखने को मिला। शुभमन गिल लगभग 10 ओवर पुरानी दूसरी नई गेंद को बदलना चाहते थे। अम्पायरों ने गिल का अनुरोध स्वीकार कर लिया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बदली हुई गेंद से खुश नहीं थे। इस कारण गिल और अंपायरों के बीच तीखी बहस भी हुई। कुछ देर बाद सत्र में दूसरी बार गेंद बदली गई, जिससे इंग्लैंड में इस्तेमाल की जाने वाली गेंदों पर बहस और तेज हो गई।

बुमराह ने विदेश में 13वीं बार 5 विकेट हासिल कर कपिल को पछाड़ा

खैर, दूसरा सत्र शुरू होते ही मो. सिराज (2-85) ने स्मिथ को पैवेलियन लौटाया तो बुमराह ने जोफ्रा आर्चर (चार रन) को बोल्ड मारने के साथ अपना पंजा पूरा किया। यह पहला अवसर था, जब बुमराह ने लार्ड्स ग्राउंड पर पारी में पांच विकेट लिए। हालांकि विदेशी धरती पर 13वीं बार पांच विकेट का आंकड़ा हासिल कर उन्हें पूर्व कप्तान कपिल देव (12 बार) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उधर सिराज ने चाय से लगभग एक घंटे पूर्व 113वें ओवर की तीसरी गेंद पर कार्स को, जिन्होंने पहला अर्धशतक पूरा किया था, आउट कर इंग्लैंड की पारी सीमित की। बुमराह व सिराज के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 62 रन देकर दो विकेट लिए।

स्कोर कार्ड

राहुल संग भारत की पारी शुरू करने वाले यशस्वी जायसवाल (13 रन, आठ गेंद, तीन चौके) को आक्रामकता भारी गुजरी क्योंकि उन्हें दूसरे ही ओवर में आर्चर ने लौटा दिया। इसके बाद राहुल व करुण नायर ने 31 रन जोड़ते हुए चाय (1-44) ने चाय निकाली।

राहुल के नाम 19वां अर्धशतक

तीसरे सत्र में राहुल व करुण ने मेजबान गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए साझेदारी मजबूत की। लेकिन 21वें ओवर में यह अर्धशतकीय भागीदारी टूट गई, जब स्टोक्स ने नायर को रूट से कैच करा दिया (2-74)। राहुल ने कप्तान गिल (16 रन, 44 गेंद, दो चौके) संग मिलकर दल का स्कोर 100 के पार पहुंचाया था, तभी 34वें ओवर में क्रिस वोक्स ने गिल को विकेट के पीछे जैमी स्मिथ से कैच करा दिया। फिलहाल इसके बाद पंत व राहुल ने अन्य कोई क्षति नहीं होने दी। इसी क्रम में राहुल ने अपना 19वां पचासा भी पूरा किया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code