घरेलू शेयर बाजार : नववर्ष के दूसरे ही दिन बुल्स ने लगाई दौड़, सेंसेक्स 1436 अंक चढ़कर दो हफ्ते के उच्चस्तर पर
मुंबई, 2 जनवरी। नववर्ष 2025 के दूसरे ही दिन घरेलू शेयर बाजार में बुल्स ने जबर्दस्त दौड़ लगाई और वित्तीय, वाहन व सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों में तेज लिवाली के बीच गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1,436 अंक उछलकर दो हफ्ते के उच्चस्तर पर जा पहुंचा।
ऑटो, फाइनेंस, बैंकिंग व आईटी शेयरों में लिवाल हुए सक्रिय
दरअसल, दिसम्बर महीने में मजबूत ऑटो सेल का डेटा सामने आने के बाद ऑटो सेक्टर के शेयरों में भारी बढ़ोतरी हुई तो आईटी शेयरों में भी अच्छी उछाल देखने को मिली। वहीं बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों पर भी लिवाल सक्रिय हुए हैं। बाजार में यह तेजी अगले हफ्ते वित्तीय वर्ष 2025 के तीसरे क्वार्टर परिणाम सत्र शुरू होने से पहले आई है।
शुरुआती दो दिनों में सेंसेक्स व निफ्टी 2 फीसदी से अधिक मजबूत
स्मरण रहे कि पिछले वर्ष 27 सितम्बर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26,300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था और इसके बाद बिकवाली के चलते ये 10 फीसदी से अधिक नीचे तक आ गए थे। लेकिन नए वर्ष के पहले दो दिनों में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दो फीसदी से अधिक मजबूत हुए। अब ये रिकॉर्ड उच्चस्तर से आठ फीसदी से कम ही नीचे हैं। आज इंट्रा-डे में निफ्टी 50 ने 18 दिसम्बर के बाद पहली बार 24,200 और सेंसेक्स 80 हजार का लेवल पार किया।
सेंसेक्स 79,943.71 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,436.30 अंक यानी 1.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,943.71 अंक पर बंद हुआ। एक महीने से अधिक समय में एक दिन की यह सबसे बड़ी तेजी रही। कारोबार के दौरान यह 1,525.46 अंक तक चढ़ कर 80,032.87 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 प्रमुख कम्पनियों में 29 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि एक में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी ने लगाई 445.75 अंक की छलांग
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 445.75 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,188.65 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 483.80 अंक चढ़कर 24,226.70 अंक तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध 50 प्रमुख कम्पनियों में 48 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि दो लाल निशान में रहे।
2 दिनों की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 8.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
देखा जाए तो दो दिनों की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 8.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इनमें आज अकेले की वृद्धि 5.58 लाख करोड़ रुपये रही। इन दो दिनों की तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण 8,52,239.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,47,345.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बजाज फिनसर्व में सर्वाधिक लगभग 8 प्रतिशत की तेजी रही
सेंसेक्स के शेयरों में से बजाज फिनसर्व में सर्वाधिक लगभग आठ प्रतिशत की तेजी रही जबकि बजाज फाइनेंस छह प्रतिशत से अधिक चढ़ा। इसके अलावा मारुति, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। सन फार्मा एकमात्र कम्पनी रही, जिसमें गिरावट रही।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,782.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 1,782.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत चढ़कर 75.47 डॉलर प्रति बैरल रहा।