बसपा प्रमुख मायावती ने ‘ट्रंप टैरिफ’ पर जताई चिंता, कहा – इससे निबटने के लिए ठोस सुधारवादी रवैया अपनाना जरूरी
लखनऊ, 7 सितम्बर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को लखनऊ में पार्टी की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने पर जोर दिया। इसी क्रम में बहनजी ने ट्रंप टैरिफ को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से थोपे गए टैरिफ से नई चुनौतियां सामने आई हैं और इनसे निबटने के लिए ठोस सुधारवादी रवैया अपनाना जरूरी है।
सत्तारूढ़ भाजपा को जनता के हित में नीतियां बनाने की दी नसीहत
मायावती ने सत्तारूढ़ भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि सरकार को देश और जनता के हित में अपनी नीतियों और कार्यक्रमों में बड़े सुधार करने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा और मजबूरी में पलायन जैसी समस्याएं और गंभीर हो जाएंगी। इसका असर देश की प्रतिष्ठा पर भी पड़ेगा।

कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में पार्टी दिखाएगी ताकत
बसपा प्रमुख ने इसके साथ ही एलान किया कि आगामी नौ अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि राजधानी लखनऊ स्थित मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पर ऐतिहासिक रूप से मनाई जाएगी। लंबे समय बाद जीर्णोद्धार के बाद यहां बड़ा आयोजन होने जा रहा है। मायावती खुद इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी और आगे की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा भी करेंगी।
07-09-2025-BSP PRESS NOTE-UP REVIEW MEETING pic.twitter.com/Y5jPG725jU
— Mayawati (@Mayawati) September 7, 2025
विरोधी दलों पर बसपा को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप
इसके अलावा मायावती ने आरोप लगाया कि विरोधी दल मिलकर बसपा को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं। उनके अनुसार, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने और उन्हें शासक वर्ग बनने से रोकने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सरकारों के दौरान सर्वसमाज को समान अवसर और विकास मिला था, लेकिन अब इसे रोकने के प्रयास हो रहे हैं।
धार्मिक स्थलों और संत-गुरुओं के निरादर पर जताई चिंता
यूपी और अन्य राज्यों में धार्मिक स्थलों और संत-गुरुओं के निरादर पर चिंता जताते हुए मायावती ने कहा कि यह समाज में नफरत फैलाने की साजिश है। उन्होंने मांग की कि सरकारें संकीर्ण और सांप्रदायिक राजनीति छोड़कर ऐसे आपराधिक तत्वों पर सख्त कानूनी काररवाई करें, ताकि देश में अमन-चैन कायम रह सके।
