1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. BSF ने राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर को पकड़ा, भारत में घुसने की बनाई थी योजना
BSF ने राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर को पकड़ा, भारत में घुसने की बनाई थी योजना

BSF ने राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर को पकड़ा, भारत में घुसने की बनाई थी योजना

0
Social Share

श्रीगंगानगर, 3 मई। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेंजर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे भारतीय जवानों ने पकड़ लिया। BSF अब उससे पूछताछ कर रही है, ताकि घुसने का मकसद पता चल सके। घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद BSF अलर्ट मोड पर है। सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा रखी है। इसी क्रम में बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी रेंजर को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते देखा गया। जवानों ने तुरंत काररवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ कर रहीं सुरक्षा एजेंसियां

सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अंतिम समाचार मिलने तक यह साफ नहीं हो पाया था कि पाकिस्तानी रेंजर किस वजह से भारतीय सीमा में घुसना चाहता था।

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद हाल ही में BSF DIG योगेंद्र सिंह राठौड़ ने एक बयान जारी कहा था, ‘पहलगाम की घटना बहुत दुखद है, भारत सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं। जहां तक सीमा का सवाल है, सीमाओं की रक्षा करना बीएसएफ की पहली जिम्मेदारी है… सीमाओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी नजर हर कोने पर है, हमारे जवान किसी भी हमले को रोकने में सक्षम हैं। हम अपनी सभी एजेंसियों के साथ समन्वय में हैं… हम हमेशा 24 घंटे, साल के 365 दिन अलर्ट पर रहते हैं… बीएसएफ की मौजूदगी में सीमा पर कोई नापाक हरकत नहीं कर सकता।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code