ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना संक्रमित, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी
लंदन, 20 फरवरी। कोरोना महामारी के खिलाफ का वैश्विक लड़ाई के बीच ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गई हैं। बकिंघम पैलेस ने रविवार को 95 वर्षीया महारानी के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
महारानी में कोरोना के सामान्य लक्षण
हालांकि महारानी में कोरोना के सामान्य लक्षण बताए जा रहे हैं। उन्हें सर्दी-जुकाम है। बकिंघम पैलेस का कहना है कि महारानी विंडसर पैलेस में ही हैं। वह चिकित्सीय सेवाएं लेती रहेंगी और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही कामकाज करेंगी।
शाही महल ने बताया, ‘महारानी एलिजाबेथ का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। महामहिम हल्के सर्दी जैसे लक्षणों का अनुभव कर रही हैं, लेकिन आने वाले सप्ताह में उनके विंडसर पैले में ड्यूटी जारी रखने की उम्मीद है। महारानी चिकित्सा सहायता प्राप्त करना जारी रखेंगी और कोविड-19 से संबंधित सभी उचित दिशानिर्देशों का पालन करेंगी।’
दुनिया की सबसे उम्रदराज और सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी की सेहत तब से सुर्खियों में है, जब उन्होंने पिछले वर्ष अक्टूबर में एक अनिर्दिष्ट बीमारी के लिए अस्पताल में एक रात बिताई थी और उसके बाद उनके डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।
ब्रिटेन में आइसोलेशन नीति को खत्म करने पर विचार
इस बीच ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को ही कहा है कि वह सेल्फ आइसोलेशन की इस नीति को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं और वैक्सिनेशन पर ही आगे ध्यान दिया जाएगा।
कोरोना पॉजिटिव रोगी को 10 दिनों का आइसोलेशन जरूरी
गौरतलब है कि मौजूदा समय में ब्रिटेन सरकार की कोविड नीति के अनुसार, ब्रिटेन में कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 10 दिनों तक खुद को आइसोलेशन में रखना जरूरी होता है। अगर उसकी छठे और सातवें दिन रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ही वह क्वारंटाइन से बाहर आ सकता है।