टी20 सीरीज : रेणुका, दीप्ति व शेफाली के चमकीले प्रदर्शन से भारत को अजेय बढ़त, तीसरे मैच में श्रीलंका 8 विकेट से पस्त
तिरुवनंतपुरम, 26 दिसम्बर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार की रात यहां रेणुका सिंह ठाकुर (4-21) और दीप्ति शर्मा (3-18) की मारक गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (नाबाद 79 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 40 गेंदों के रहते आठ विकेट की शिकस्त दी और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
India ease past Sri Lanka in the third T20I to take an unassailable 3–0 series lead 🏏
📸: @BCCIWomen #INDvSL 📝: https://t.co/zIiOzwry5L pic.twitter.com/X11OqVm7tZ
— ICC (@ICC) December 26, 2025
हरमनप्रीत सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली कप्तान बनीं
हरमनप्रीत कौर इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं। हरमनप्रीत की अगुआई में 130 मैचों में भारत की यह 77वीं जीत है। इस क्रम में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग (100 मैचों में 76 जीत) का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया।
In a 𝗹𝗲𝗮𝗴𝘂𝗲 𝗼𝗳 𝗵𝗲𝗿 𝗼𝘄𝗻 👏#TeamIndia captain Harmanpreet Kaur creates history with a fantastic win in Trivandrum 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/Vkn1t7b6Dm#INDvSL | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qluP4CiJzl
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
श्रीलंकाई टीम 112 रनों तक पहुंच सकी
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंकाई टीम पेसर रेणुका व ऑलराउंडर दीप्ति के सामने सात विकेट पर 112 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में शेफाली के आक्रामक पचासे और जेमिमा रॉड्रिग्स (नौ रन) व कप्तान हरमनप्रीत (नाबाद 21 रन, 18 गेंद, दो चौके) संग उनकी दो उपयोगी साझेदारियों की मदद से भारत ने 13.2 ओवरों में ही दो विकेट पर 115 रन बना लिए।
A win by 8⃣ wickets ✅
Series sealed ✅#TeamIndia with yet another complete show 🍿Scorecard ▶️ https://t.co/Vkn1t7b6Dm#INDvSL | @IDFCFIRSTBank️ pic.twitter.com/3Tg10Qa5WJ
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
शेफाली की जेमिमा व हरमनप्रीत संग उपयोगी भागीदारियां
कमजोर लक्ष्य के समक्ष शेफाली ने साथी ओपनर स्मृति मंधाना (एक रन) संग तेज शुरुआत की। लेकिन चौथे ओवर में 27 के योग पर कविशा दिलहारी (2-18) ने स्मृति को लौटा दिया। फिलहाल शेफाली ने आक्रामक प्रहारों के बीच जेमिमा संग 40 रन जोड़े और फिर हरमनप्रीत के साथ मिलकर अटूट 48 रन जोड़ते हुए दल की जीतसुनिश्चित कर दी।
इसके पूर्व दीप्ति शर्मा ने श्रीलंकाई पारी में मेहमानों को पहला झटका दिया, जब पांचवें ओवर में कप्तानी चामरी अटापट्टू (तीन रन) को उन्होंने हरमनप्रीत से कैच करा दिया। इसके बाद बारी आई ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रेणुका सिंह की, जो पिछले वर्ष दिसम्बर के बाद अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरी थीं। हिमाचल प्रदेश की इस 29 वर्षीय गेंदबाज ने ओपनर हसिनी परेरा (25 रन, 18 गेंद, पांच चौके) सहित तीन बल्लेबाजों को लगातार अंतराल पर लौटा दिया (4-45)।
Impressive 🤝 Economical
For her superb spell of 4⃣/2⃣1⃣, Renuka Singh Thakur bags the Player of the Match award 🏅
Relive her spell ▶️ https://t.co/ban0xk1mIn #TeamIndia | #INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/iA5G49bw1r
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
इमेशा व कविशा के बीच पांचवें विकेट पर 40 रनों की भागीदारी
हालांकि इमेशा दुलानी (27 रन, 32 गेंद, चार चौके) व कविशा दिलहारी (20 रन 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 40 रनों की भागीदारी से मामला संभालने की कोशिश की, लेकिन दीप्ति ने कविशा को लौटाया तो फिर 13 रनों के अंतराल पर अन्य तीन बल्लेबाज लौट गईं। अंततः कौशिनी नुथियांगना (नाबाद 19 रन, 16 गेंद, दो चौके) के प्रयासों से टीम 112 रनों तक पहुचीं।
ICC Number 1⃣ ranked bowler in Women's T20Is for a reason 😎
Deepti Sharma becomes the joint-highest wicket-taker in Women's T20Is 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/Vkn1t7b6Dm#INDvSL | @IDFCFIRSTBank | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/SDXc6L8ALv
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
टी20 व वनडे प्रारूप में 150 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनी दीप्ति
भरोसेमंद खिलाड़ी दीप्ति का जहां तक सवाल है तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से न सिर्फ श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया बल्कि क्रिकेट इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। दरअसल, दीप्ति वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय, दोनों प्रारूप में 150 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 151वां विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई मेगान शट के साथ बराबरी पर पहुंच गईं।
तिरुवनंतुपरम में ही 28 दिसम्बर को खेला जाएगा चौथा मैच
उल्लेखनीय है कि भारत ने विशाखापत्तनम में पहले दो टी20 मैच क्रमश: आठ और सात विकेट से जीते थे। अब तिरुवनंतपुरम में ही क्रमशः 28 व 30 दिसम्बर को खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम दोनों मैचों से औपचारिकता पूरी की जाएगी।
