आसमान में अटकीं 182 लोगों की सांसें! अरब सागर के ऊपर ईंधन निकालने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की आपात लैंडिंग
तिरुवनंतपुरम, 24 फरवरी। केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर शुक्रवार की दोपहर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब कालीकट से दम्मम जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए इस ओर मोड़ना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार हाइड्रोलिक उपकरण खराब होने के कारण विमान को केरल की राजधानी की ओर आपतकालीन लैंडिंग के लिए मोड़ा गया। विमान मोड़े जाने के बाद तत्काल तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई। हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, विमान दोपहर 12.15 बजे हवाई अड्डे पर उतरा।
ईंधन कम करने के बाद विमान की कराई गई लैंडिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 182 यात्रियों को लेकर जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 385 उड़ान का पिछला हिस्सा कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह उड़ान भरने के दौरान ही रनवे से टकरा गया था।
इसके बाद विमान को सुरक्षित उतरने के लिए अरब सागर के ऊपर इससे ईंधन निकाले गए और हल्का किया गया। इसके बाद विमान को हवाई अड्डे पर उतारा गया। इस दौरान हवाई अड्डा प्रबंधन ने पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी। अक्सर बेहद गंभीर स्थिति में इमरजेंसी लैंडिंग से पहले विमान का ईंधन गिराकर कम किया जाता है ताकि किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आग अगर लगती भी है तो वह ईंधन की वजह से ज्यादा नहीं फैले।
इससे पहले पिछले वर्ष दिसम्बर में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसके कार्गो होल्ड (मालवाहक क्षेत्र) में एक सांप मिलने की बात सामने आई थी। एअर इंडिया एक्सप्रेस का बी737-800 विमान कालीकट, केरल से दुबई गया था और यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था। दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला, जिसके बाद हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को भी इस बारे में सूचित किया गया।