हांगझू एशियाई खेल : मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन औऱ प्रीति पवार सेमीफाइनल में, नरेंद्र बेरवाल का भी पदक पक्का
हांगझू, 30 सितम्बर। मौजूदा विश्व चैम्पियन व टोक्यो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और प्रीति पवार ने यहां 19वें एशियाई खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही उन्होंने भारत की मेडल टैली में दो और पदक सुनिश्चित कर दिए।
उधर पुरुष वर्ग में नरेंद्र बेरवाल ने पुरुषों के +92 किग्रा वर्ग में ईरान के इमान रमजानपुर डेलावर को सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ पदक पक्का किया जबकि सचिन सिवाच को कुवैत के तुर्की अबुकुथैला से वॉकओवर मिला और उन्होंने 57 किग्रा क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
लवलीना ने महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में रिपब्लिक ऑफ कोरिया की सुयेओन सियोंग को सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से शिकस्त दी। भारतीय मुक्केबाज ने मुकाबले की शुरुआत से ही विपक्षी मुक्केबाज पर दबाव बनाए रखा और अपने फुटवर्क का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए राइट हैंड जैब का बखूबी इस्तेमाल से जीत हासिल की।
प्रीति ने पेरिस 2024 के लिए ओलंपिक कोटा भी हासिल किया
वहीं प्रीति पवार ने 54 किग्रा क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान की जैना शेकेरबेकोवा को 4-1 से हराया। 19 वर्षीय मुक्केबाज ने एशियाड में पदक सुनिश्चित करने के साथ भारत के लिए अगले वर्ष प्रस्तावित पेरिस 2024 ओलम्पिक कोटा भी हासिल कर लिया।
प्रीति पवार को कजाख प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जो तीन बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता हैं। भारतीय मुक्केबाज ने शुरुआती राउंड में मामूली अंतर से जीत हासिल की, लेकिन जैना शेकेरबेकोवा ने दूसरे राउंड में शानदार वापसी की। तीसरे राउंड में दोनों मुक्केबाज आगे बढ़ रहे थे, लेकिन इस बीच प्रीति ने इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए कई बेहतरीन पंच जड़े।
उल्लेखनीय है कि नेशनल ओलंपिक कमेटी के पास ओलम्पिक खेलों में अपने संबंधित देशों के प्रतिनिधित्व के लिए विशेष अधिकार है। पेरिस खेलों में एथलीटों की भागीदारी उनकी एनओसी पर निर्भर करती है, जो उन्हें पेरिस 2024 में अपने प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनती है।
ओलम्पिक कोटे के लिए लवलीना को फाइनल का टिकट चाहिए
एशियाई खेल 2023 दरअसल, पेरिस 2024 ओलम्पिक के लिए एक क्वालीफायर इवेंट भी है। पुरुषों की स्पर्धाओं में सात भार वर्गों में से प्रत्येक में स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को पेरिस 2024 के लिए कोटा जारी किया जाएगा। महिलाओं की कैटेगरी में 66 किग्रा और 75 किग्रा के अलावा सभी कैटेगरी के लिए चार कोटा शामिल हैं। 66 किग्रा और 75 किग्रा में पुरुषों की तरह दो बर्थ दी जाएंगी। उस हिसाब से 75 किग्रा में प्रतिस्पर्धा कर रही बोरगोहेन को पेरिस 2024 कोटा हासिल करने के लिए अभी एक और मुकाबला जीतने की जरूरत है।
🥊Lovlina punches her way into the semi-finals at #AsianGames2022! 💥🇮🇳
In a fierce showdown at the Women's 75kg Quarter Final, #TOPSchemeAthlete @LovlinaBorgohai triumphed over Seong S. 🇰🇷 with a resounding 5:0 victory by points! 👏
All the best, champ👍🏻#Cheer4India… pic.twitter.com/ZxyeNHvlYY
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
लवलीना बोरगोहेन और प्रीति पवार अब तीन अक्टूबर को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी। बोरगोहेन का सामना थाईलैंड की बाइसन मानेकोन से होगा जबकि पवार स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाने के लिए चीन के चांग युआन से भिड़ेंगी।
निकहत रविवार को फाइनल की दावेदारी प्रस्तुत करेंगी
गौरतलब है कि विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने शुक्रवार को ही 50 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पेरिस 2024 ओलम्पिक खेलों के लिए कोटा भी हासिल कर लिया था निकहत का रविवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की चुथामत रक्सत से सामना होगा।