WTC फाइनल : लार्ड्स में दूसरे दिन भी गेंदबाजों का वर्चस्व, फिर गिरे 14 विकेट, कंगारुओं की कुल बढ़त 218 तक पहुंची
लंदन, 12 जून। तेज गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच ऐतिहासिक लार्ड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल तीसरे ही दिन परिणाम देने को व्यग्र हो उठा है। इसकी असल वजह यह है कि पहले दिन के समान दूसरे दिन भी कुल 14 विकेटों का पतन हुआ।
Australia extend their lead past 200 despite South Africa's strikes to leave the #WTC25 Final evenly poised 🔥#SAvAUS
How the game panned out today ➡️ https://t.co/BZICeC71OJ pic.twitter.com/gDRMdPhH6V
— ICC (@ICC) June 12, 2025
कमिंस (6-28) के सामने दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 138 रनों पर बिखरा
विकेटों के इस पतझड़ के बीच कप्तान कैट कमिंस की घातक गेंदबाजी (6-28) की बदौलत गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 57.1 ओवरों में 138 रनों पर ढेर कर दिया और पहली पारी के आधार पर 74 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
South Africa quicks set up a mouth-watering Day 3 after a Pat Cummins special at Lord’s 🔥
Watch the Highlights ⬇️🎥https://t.co/Cj7HynkXdN
— ICC (@ICC) June 12, 2025
दूसरी पर ऑस्ट्रेलिया ने 144 पर गंवाए आठ विकेट
इसके बाद गुरुवार का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 144 रन बनाने के साथ अपनी कुल बढ़त 218 रनों तक पहुंचा दी। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आर-पार की लड़ाई में तीसरे दिन मुकाबला कितनी देर तक खिंचता है।
Australia skipper Pat Cummins climbed up an exclusive list of leaders in Test cricket 👏#SAvAUS #WTC25 ✍️: https://t.co/BZICeC7zEh pic.twitter.com/0dlwgWTUGI
— ICC (@ICC) June 12, 2025
दक्षिण अफ्रीका के अंतिम 5 बल्लेबाज सिर्फ 12 रनों के भीतर लौटे
दक्षिण अफ्रीकी पारी मे डेविड बेडिंघम 111 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा ने 36 रनों (84 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की पारी खेली।
कमिंस की तूफानी गेंदबाजी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 12 रन जोड़कर गंवा दिए। कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क ने भी 41 रन देकर दो विकेट चटकाए।
एंगीडी व रबाडा के सामने ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 7 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लुंगी एंगीडी (3-35) और पहली पारी में पांच शिकार करने वाले कगिसो रबाडा (3-44) की धारदार गेंदबाजी के सामने 73 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे।
Unforgettable moments from Day 2 of the Ultimate Test ✨#WTC25 #SAvAUS pic.twitter.com/SIMLdKO7Zn
— ICC (@ICC) June 12, 2025
एलेक्स कैरी व स्टार्क के बीच आठवें विकेट पर 61 रनों की साझेदारी
लेकिन एलेक्स कैरी (43 रन, 50 गेंद, पांच चौके) और स्टार्क (नाबाद 16 रन, 47 गेंद) ने आठवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी से टीम की कुल बढ़त 200 रनों के पार पहुंचाई। दिन का खेल खत्म होने पर नेथन लियोन एक रन बनाकर स्टार्क का साथ निभा रहे थे।
