1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. WTC फाइनल : लार्ड्स में दूसरे दिन भी गेंदबाजों का वर्चस्व, फिर गिरे 14 विकेट, कंगारुओं की कुल बढ़त 218 तक पहुंची
WTC फाइनल : लार्ड्स में दूसरे दिन भी गेंदबाजों का वर्चस्व, फिर गिरे 14 विकेट, कंगारुओं की कुल बढ़त 218 तक पहुंची

WTC फाइनल : लार्ड्स में दूसरे दिन भी गेंदबाजों का वर्चस्व, फिर गिरे 14 विकेट, कंगारुओं की कुल बढ़त 218 तक पहुंची

0
Social Share

लंदन, 12 जून। तेज गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच ऐतिहासिक लार्ड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल तीसरे ही दिन परिणाम देने को व्यग्र हो उठा है। इसकी असल वजह यह है कि पहले दिन के समान दूसरे दिन भी कुल 14 विकेटों का पतन हुआ।

कमिंस (6-28) के सामने दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 138 रनों पर बिखरा

विकेटों के इस पतझड़ के बीच कप्तान कैट कमिंस की घातक गेंदबाजी (6-28) की बदौलत गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 57.1 ओवरों में 138 रनों पर ढेर कर दिया और पहली पारी के आधार पर 74 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

दूसरी पर ऑस्ट्रेलिया ने 144 पर गंवाए आठ विकेट

इसके बाद गुरुवार का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 144 रन बनाने के साथ अपनी कुल बढ़त 218 रनों तक पहुंचा दी। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आर-पार की लड़ाई में तीसरे दिन मुकाबला कितनी देर तक खिंचता है।

दक्षिण अफ्रीका के अंतिम 5 बल्लेबाज सिर्फ 12 रनों के भीतर लौटे

दक्षिण अफ्रीकी पारी मे डेविड बेडिंघम 111 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा ने 36 रनों (84 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की पारी खेली।

स्कोर कार्ड

कमिंस की तूफानी गेंदबाजी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 12 रन जोड़कर गंवा दिए। कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क ने भी 41 रन देकर दो विकेट चटकाए।

एंगीडी व रबाडा के सामने ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लुंगी एंगीडी (3-35) और पहली पारी में पांच शिकार करने वाले कगिसो रबाडा (3-44) की धारदार गेंदबाजी के सामने 73 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे।

एलेक्स कैरी व स्टार्क के बीच आठवें विकेट पर 61 रनों की साझेदारी

लेकिन एलेक्स कैरी (43 रन, 50 गेंद, पांच चौके) और स्टार्क (नाबाद 16 रन, 47 गेंद) ने आठवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी से टीम की कुल बढ़त 200 रनों के पार पहुंचाई। दिन का खेल खत्म होने पर नेथन लियोन एक रन बनाकर स्टार्क का साथ निभा रहे थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code