1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में रामलला को भेंट किया सोने का हार
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में रामलला को भेंट किया सोने का हार

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में रामलला को भेंट किया सोने का हार

0
Social Share

अयोध्या, 9 फरवरी। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए और प्रभु के चरणों में सोने का हार समर्पित किया। दरअसल, बिग बी देश के ख्यातिलब्ध आभूषण कारोबारी टीएस कल्याणरमन के उपक्रम कल्याण ज्वैलर्स के 250वें आउटलेट का उद्धाटन करने अवधपुरी पहुंचे थे, जो इसके ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। इसी दौरान समय निकालकर उन्होंने राम मंदिर जाकर रामलला की पूजा अर्चना की।

आभूषण स्टोर के उद्घाटन के लिए अवधपुरी पहुंचे थे बिग बी

रामलला के दर्शन के बाद अमिताभ बच्चन अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल के घर काफी देर तक रहे। इस बीच कई प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचे और सेल्फी ली। बिग बी ने अपराह्न लगभग चार बजे कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम का उद्घाटन किया।

‘जय श्री राम… अब आना-जाना यहां निरंतर लगा रहेगा

आभूषण आउटलेट के उद्घाटन अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमिताभ ने सबसे पहले ‘जय श्री राम’ का जयकारा लगाया और अपने जीवन से जुड़े कई किस्से साझा किए। अंत में एक बार जय श्री राम का जयकारा लगाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस अवसर पर मीडिया से भी रूबरू हुए अमिताभ ने कहा – 22 जनवरी को हम आए थे। आज फिर आए हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अब आना-जाना यहां निरंतर लगा रहेगा। बहुत से लोग कहते हैं कि आपका आना-जाना नहीं होगा तो कैसे आपसे ताल्लुक बढ़ाया जाएगा।’

बोले – ‘मुंबई रहें या दिल्ली, छोरा कहलाएगा गंगा किनारे वाला

बिग बी ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, ‘बाबूजी ने एक बार हमें छोटी सी एक बात बताई थी। हमारी पैदाइश हुई थी इलाहाबाद में। उसके बाद हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई रहे तो बात होती थी कि कहां-कहां रहे। आप तो हैं उत्तर प्रदेश के तो वह कहा करते थे कि हाथी घूमे गांव-गांव जेके हाथी ओके नाव… यह सच है कि हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई रहे, लेकिन जहां भी रहे कहलाया गया छोरा गंगा किनारे वाला।’

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय अमिताभ बच्चन के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं। पिछले दिनों ही गेम शो ‘केबीसी’ खत्म हुआ है। इसके अलावा अमिताभ की फिल्म Kalki 2898 AD है। इस फिल्म से अमिताभ का लुक रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद हर कोई अचंभित रह गया था. आखिरी बार अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘गणपत’, ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे। वह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘सेक्शन 84’ में भी नजर आ सकते हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code