1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड : ‘बच्चन पांडे’ में फिल्म निर्देशक की भूमिका में नजर आयेगी कृति सैनन
बॉलीवुड : ‘बच्चन पांडे’ में फिल्म निर्देशक की भूमिका में नजर आयेगी कृति सैनन

बॉलीवुड : ‘बच्चन पांडे’ में फिल्म निर्देशक की भूमिका में नजर आयेगी कृति सैनन

0
Social Share

मुंबई, 5 मार्च। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अपनी आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में फिल्म निर्देशक की भूमिका में नजर आयेगी। कृति सैनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में कृति फिल्म निर्देशक का किरदार निभाती नजर आयेंगी।

कृति सैनन ने बताया, “मैंने अपने काम के दौरान बहुत सारे प्रतिभशाली निर्देशकों को देखा है। ऐसा लगता है एक निर्देशक के पास सेट पर सब चीजें होती हैं, क्योंकि वह जहाज का कप्तान है। एक कलकार के के रूप में एक बार जब आप निश्चित संख्या में फिल्मों से गुजरते हैं, तो आप जितना सोचते हैं, उससे अधिक में उसमें डूब जाते हैं। बस देखते ही देखते आपको समझ में आने लगता है कि निर्देशक अपनी नजरें, अपनी प्रक्रिया और तौर-तरीकों जीवित बना देता है।”

गौरतलब है कि फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार, कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं बात करें अगर कृति सेनन के वर्कफ्रंट की तो वो बच्चन पांडे के अलावा ‘आदिपुरुष’, ‘शहजादा’, ‘भेदिया’ और ‘गणपथ’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। उनके इस लाइन अप को देखकर लगता है कि एक्ट्रेस आने वाले समय में काफई बिजी रहने वाली हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code