
बॉलीवुड : दिशा पाटनी ने फिल्म योद्धा के सेट से शेयर की तस्वीर, कही ये बड़ी बात
मुंबई, 28 दिसम्बर। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी आने वाली फिल्म योद्धा के सेट से एक तस्वीरें शेयर की हैं। दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर आपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने फिल्म योद्धा के सेट से एक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अभिनेता, निर्देशक और फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं।
दिशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर योद्धा के सेट से तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वह को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म निर्देशक के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर एक ग्रुप फोटो है, जिसमें वह फिल्म में अपने टीम मेंबर्स के साथ मुस्कुराती दिख रही हैं।
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिशा ने लिखा, “धन्यवाद मेरी सबसे प्यारी टीम, आपके साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार था। योद्धा के रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है।”
- अगले साल रिलीज होगी फिल्म
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही पहली एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस पीरियड फिल्म में पाकिस्तान पर किए भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी को दिखाया जाएगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना की ये फिल्म अगले साल 11 नबंवर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- दिशा पाटनी का वर्कफ्रंट
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में अभिनेता जॉन अब्रहम, अर्जुन कपूर के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। उनके अलावा फिल्म में अभिनेत्री तारा सुतारिया भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। ये फिल्म साल 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म एक विलेन का सीक्वल है।