बॉलीवुड : क्राइम मिस्ट्री फिल्म में नजर आयेंगी अभिनेत्री करीना कपूर
मुंबई, 5 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, सुजॉय घोष की क्राइम मिस्ट्री फिल्म में नजर आयेगी। बॉलीवुड फिल्मकार सुजॉय घोष क्राइम मिस्ट्री फिल्म बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में करीना कपूर की मुख्य भूमिका होगी। यह फिल्म कीगो हिगाशिनो के उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेंक्ट एक्स’ का हिंदी अडॉप्शन है।
कीगो हिगाशिनो का यह उपन्यास एक सिंगल मदर की कहानी पर आधारित है, जो गलती से अपने पूर्व पति को मार देती है। सुजॉय घोष की इस फिल्म में करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आयेंगे। यह फिल्म इस साल मार्च तक फ्लोर पर जा सकती है। बताया जा रहा है कि करीना कपूर ने अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
- करीना ने साइन की सुजॉय की फिल्म
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजॉय घोष एक क्राइम मिस्ट्री फिल्म का निर्देशन करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि करीना को इस प्रोजेक्ट के लिए सुजॉय ने साइन कर लिया है। यह फिल्म The Devotion of Suspect X की हिंदी रीमेक फिल्म होने वाली है। यह फिल्म उस सिंगल मदर की कहानी है जो अपने एक्स हस्बैंड का गलती से खून कर देती है।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग मार्च के महीने से शुरू हो जाएगी। करीना ने फिल्म में अपने किरदार के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।