1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. विधानसभा उपचुनाव परिणाम : भाजपा ने जीतीं तीन सीटें, लेकिन घोसी में सपा के खिलाफ बड़े अंतर से पिछड़ी
विधानसभा उपचुनाव परिणाम :  भाजपा ने जीतीं तीन सीटें, लेकिन घोसी में सपा के खिलाफ बड़े अंतर से पिछड़ी

विधानसभा उपचुनाव परिणाम : भाजपा ने जीतीं तीन सीटें, लेकिन घोसी में सपा के खिलाफ बड़े अंतर से पिछड़ी

0
Social Share

नई दिल्ली, 8 सितम्बर। छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। इन सात सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा की दोनों सीटों (धनपुर व बॉक्सानगर) और उत्तराखंड के बागेश्वर में जीत हासिल की है। हालांकि INDIA और NDA के बीच पहली वास्तविक लड़ाई के रूप में देखी जा रही यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर सपा ने भाजपा उम्मीदवार को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है।

उपचुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं कांग्रेस ने पुथुपल्ली (केरल), तृणमूल कांग्रेस ने धूपगुड़ी (पश्चिम बंगाल) और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डुमरी ( झारखंड) सीट जीत ली है। इन सात सीटों में से तीन (धनपुर, बागेश्वर और धुपगुड़ी) पर भाजपा और एक-एक पर समाजवादी पार्टी (घोसी), सीपीआई (एम) (बॉक्सानगर), जेएमएम (डुमरी) और कांग्रेस (पुथुपल्ली) का कब्जा था। इन सभी सीटों पर उपचुनाव 5 सितम्बर को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था।

घोसी : सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को काफी पीछे छोड़ा

हालांकि सबसे ज्यादा नजर यूपी की घोसी सीट पर थी, जहां कांग्रेस ने सपा को खुला समर्थन दिया था और बसपा ने अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारा था। इस सीट पर ईवीएम खुलने के साथ ही समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने जो अग्रता ली तो 24वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद वह भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के मुकाबले 30,623 मतों से आगे निकल चुके थे। 24वें दौर की मतगणना पूरी होने तक सुधाकर सिंह को 93,193 और दारा सिंह चौहान को 62,570 वोट मिले थे। पिछले चुनाव में दारा सिंह चौहान सपा उम्मीदवार के रूप में जीते थे। लेकिन कुछ माह पूर्व वह सपा छोड़ भाजपा में आ गए थे, जिससे यहां उपचुनाव की नौबत आई।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी बधाई

इस बीच सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव में सपा की बढ़त पर अग्रिम बधाई दे ही है। उन्होंने 21 राउंड की वोटिंग के बाद ही घोसी में जीत का एलान करते हुए कहा है कि घोसी की जनता और विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई और घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं।

भाजपा ने 18871 वोटों से जीती धनपुर सीट

त्रिपुरा की धनपुर सीट पर भाजपा ने 18,871 मतों से जीत दर्ज की। पार्टी प्रत्याशी बिंदू देबनाथ को 30,017 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) के कौशिक चंदा को 11,146 वोट मिले हैं।

बॉक्सानगर सीट पर 30,237 वोटों से जीती भाजपा

वहीं त्रिपुरा की दूसरी सीट बॉक्सानगर में भी भाजपा ने 30,237 वोटों से जीत दर्ज की है। पार्टी प्रत्याशी तफज्जल हुसैन को 34,146 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के मिजन हुसैन को महज 3909 वोट मिले।

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट भाजपा की पार्वती दास ने जीती

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर कड़ी टक्कर के बाद भाजपा ने जीत हासिल की है। पार्टी प्रत्याशी पार्वती दास ने शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद कुल 14 दौर की मतगणना में 33,247 मत हासिल किए और कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों से हराया। बंसत कुमार को कुल 30,842 मत मिले।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी उम्मीदवार की जीत के बाद X पर लिखा, ‘बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है….राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुमुंखी विकास का नया अध्याय लिखेगी।’

चांडी ओमन ने जीती केरल की पुथुपल्ली सीट

कांग्रेस ने केरल की पुथुपल्ली सीट पर 37,719 मतों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व सीएम ओमन चांडी के बेटे एडवोकेट चांडी ओमन ने सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस को करारी शिकस्त दी है। 13वें व अंतिम राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद चांडी को 80,144 मत मिले जबकि थॉमस 42,425 वोट मिले।

डुमरी सीट पर झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी जीतीं

झारखंड के गिरिडीह में डुमरी उपचुनाव का परिणाम काफी उतार चढ़ाव के बाद अंततः सत्तारूढ़ झामुमो के नाम रहा। 24वें राउंड मिलाकर झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 17,153 वोट से जीत गई हैं। बेबी देवी को 1,00,317 वोट मिले तो आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 83,164 वोट मिले।

प. बंगाल की धुपगुड़ी सीट टीएमसी ने भाजपा से छीनी  

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट सत्तारूढ़ टीएमसी ने उतार-चढ़ाव के बाद जीत ली है। टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय ने कड़ी टक्कर के बाद भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय को 4309 मतो से हराया। कुल 11 दौर तक चली मतगणना में निर्मल चंद्र रॉय को 97,613 मत मिले जबकि तापसी रॉय ने 93,304 वोट हासिल किए।

धुपगुड़ी में जीत पर सीएम ममता ने वोटर्स को दिया धन्यवाद

धुपगुड़ी की जीत पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं धुपगुड़ी के लोगों को हम पर विश्वास जताने और विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण उपचुनाव में हमारे पक्ष में निर्णायक मतदान करने के लिए धन्यवाद देती हूं। उत्तरी बंगाल के लोग हमारे साथ हैं और विकास, समावेशिता और सशक्तिकरण की हमारी रणनीति पर भरोसा करते हैं। बंगाल ने अपना जनादेश दिखाया है और जल्द ही भारत भी अपनी प्राथमिकता दिखाएगा। जय बांग्ला! जय भारत!’

अमित मालवीय बोले – हार ही सही, लेकिन हम वोटर्स के आभारी

वहीं भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, ‘भाजपा ने भले ही पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र नहीं जीता हो, लेकिन हम उन सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के आभारी हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शत्रुतापूर्ण और दमनकारी टीएमसी शासन के बावजूद, भाजपा अपने वोट शेयर पर कायम रही। 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ टीएमसी की मामूली जीत, आने वाले समय का संकेत है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code