यूपी चुनाव : नाराज ब्राह्मणों को मनाने के लिए भाजपा अब 300 से ज्यादा सम्मेलन करेगी
नई दिल्ली, 4 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी वर्गों और समाज को साधने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब नाराज बताए जा रहे ब्राह्मणों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है। इस क्रम में राज्य की 300 से ज्यादा सीटों पर इस माह के दूसरे सप्ताह से ब्राह्मण सम्मेलन के आयोजन की तैयारी है।
10 हजार से ज्यादा ब्राह्मण मतदाताओं वाले क्षेत्रों में होंगे सम्मेलन
भाजपा सूत्रों का कहना है कि उन विधानसभा सीटों पर सम्मेलन किए जाएंगे, जहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 10 हजार से अधिक है। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले सप्ताह यूपी भाजपा के बड़े ब्राह्मण नेताओं की साथ बैठक की थी। उसी दौरान राज्य में नाराज ब्राह्मण समाज को मनाने की रणनीति तैयार की गई।
राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में 4 सदस्यीय कमेटी गठित
सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। 300 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर केंद्र सरकार में ब्राह्मण मंत्री, सांसद और विधायक प्रबुद्ध ब्राह्मण समाज के लोगों से घर-घर जा कर मुलाकात करेंगे और छोटे-बड़े सम्मेलन करेंगे।
इन ब्राह्मण सम्मेलनों के जरिए और ब्राह्मण समाज के प्रभावी और बड़े लोगों के घर जा कर समझाया जाएगा कि विपक्ष झूठ फैला रहा है कि यूपी सरकार से ब्राह्मण समाज नाराज हैं। इसके साथ-साथ पार्टी नेता उन्हें यह भी बताएंगे कि कोरोना महामारी में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का फायदा ब्राह्मण समाज को भी मिला है।