1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. लोकसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 195 प्रत्याशियों की पहली सूची, पीएम मोदी सहित 34 मंत्रियों के नाम शामिल
लोकसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 195 प्रत्याशियों की पहली सूची, पीएम मोदी सहित 34 मंत्रियों के नाम शामिल

लोकसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 195 प्रत्याशियों की पहली सूची, पीएम मोदी सहित 34 मंत्रियों के नाम शामिल

0
Social Share

नई दिल्ली, 2 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची शनिवार को जारी कर दी। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पीएम मोदी जहां वाराणसी से लगातार तीसरी बार जोर आजमाएंगे वहीं अमित शाह और राजनाथ को क्रमशः गांधीनगर व लखनऊ सीटों पर बरकरार रखा गया है।

पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शनिवार की शाम भाजपा मुख्यालय पर आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया, ‘पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं। पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा 34 मंत्रियों को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है।’

उम्मीदवारों में 28 महिलाएं और 47 युवा नेता शामिल

BJP की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की दो, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की दो, गोवा की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान की एक, दमन और दीव की एक सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इस सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी और 18 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं।

अमित शाह गांधीनगर तो राजनाथ लखनऊ से फिर लड़ेंगे चुनाव

केंद्रीय मंत्री अमित शाह गांधीनगर, राजनाथ सिंह लखनऊ, मनसुख मांडविया पोरबंदर, जितेंद्र सिंह उधमपुर, किरेन रिजिजू अरुणाचल ईस्ट, तापिर गाओ अरुणाचल पूर्व सीट, स्मृति ईरानी अमेठी, अर्जुन मुंडा खूंटी, सर्बानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़, संजीव बालियान मुज्जफरनगर, निसिथ प्रमाणिक कूच बिहार व श्रीपद येसो नाईक नॉर्थ गोवा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा की पहली सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात की अन्य सीटों पर विनोद चावड़ा कच्छ, भरूच से मनसुख वसावा और नवसारी से सीआर पाटिल चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय कोरबा, विजय बघेल दुर्ग, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से चुनाव लड़ेंगे। जम्मू से जुगल किशोर शर्मा भाजपा के उम्मीदवार होंगे। हजारीबाग से मनीष जायसवाल चुनाव लड़ेंगे। जयंत सिन्हा इस सीट से मौजूदा सांसद हैं, जिन्होंने आज ही दिन में चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी थी।

दिल्ली की 5 सीटों पर मनोज तिवारी सहित ये नेता ठोकेंगे ताल

बीजेपी ने दिल्ली की पांच सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इनमें प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक, मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली, बांसुरी स्वराज को सेंट्रल दिल्ली, कमलकित सहरावत को पश्चिमी दिल्ली और रामवीर बिधूड़ी को दक्षिणी दिल्ली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

पूर्व सीएम शिवराज चौहान विदिशा सीट से जोर आजमाएंगे

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना, खजुराहो से वीडी शर्मा और भोपाल से आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

राजस्थान की अलवर सीट से चुनाव लड़ेंगे भूपेंद्र यादव

पार्टी ने राजस्थान की बीकानेर सीट से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भरोसा जताया है वहीं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव अलवर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पीपी चौधरी को पाली, गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर, कैलाश चौधरी को बाड़मेर, ओम बिरला को कोटा, सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ और दुष्यंत सिंह को झालावाड़ से टिकट दिया गया है।

राजीव चंद्रशेखर केरल के तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार

भाजपा ने केरल की मल्लापुरम सीट से डॉ. अब्दुल सलाम, त्रिशूर से सुरेश गोपी, तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को टिकट दिया है। पश्चिमी त्रिपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को टिकट दिया गया है।

यूपी की 51 सीटों में से 47 पर रिपीट हुए प्रत्याशी

भाजपा ने यूपी की जिन 51 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान किया है, उनमें से 47 सीटों पर 2019 के ही उम्मीदवार रिपीट हुए हैं। सिर्फ चार सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। हालांकि दिनेशलाल यादव निरहुआ को भाजपा ने फिर से आजमगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि गोरखपुर सीट से एक बार फिर रवि किशन ही प्रत्याशी होंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code