जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 10 प्रत्याशियों की छठी सूची, पूर्व डिप्टी सीएम का नाम गायब
नई दिल्ली, 8 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को उनकी गांधी नगर सीट से हटा दिया है। गांधी नगर में उनकी जगह विक्रम रंधावा को मैदान में उतारा गया है, जिसे अब परिसीमन के बाद बहू के नाम से जाना जाता है।
भाजपा ने कठुआ से भारत भूषण और हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर को उम्मीदवार बनाया है। मीर का मुकाबला जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन से होगा, जिन्हें भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान बारामुला में समर्थन दिया था।
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/fNtB5UYhZ5
— BJP (@BJP4India) September 8, 2024
नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि आरएस पठानिया को उधमपुर ईस्ट से उम्मीदवार बनाया गया है। मोहम्मद इदरीस करनाही, अब्दुल राशिद खान और फकीर मोहम्मद खान क्रमश: करनाह, सोनावारी और गुरेज से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने बिश्नाह निर्वाचन क्षेत्र से राजीव भगत और मढ़ से सुरिंदर भगत को भी उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद राज्य में पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते शुक्रवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया था। घोषणापत्र में विकास कार्यों, खासकर हिमालयी क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों – 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और एक अक्टूबर को होना है जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने चुनाव पूर्व समझौता कर लिया है जबकि महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा ने अब तक कोई गठबंधन नहीं किया है।