
महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, अब तक 121 प्रत्याशियों के नाम घोषित
मुंबई, 26 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 22 उम्मीदवारों दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इसके पहले गत 20 अक्टूबर को 99 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 20 नवम्बर को एक चरण में ही मतदान होने हैं जबकि 23 नवम्बर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में भाजपा महायुति गठबंधन का हिस्सा है और सीएम एकनाथ शिंद की अगुआई वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है। वहीं शिवसेना भी अपनी पहली लिस्ट में 45 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है जबकि एनसीपी (अजित पवार) की ओर से अब तक दो बार में कुल 45 (38+7) उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। एनसीपी ने शुक्रवार को जो सात प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे, उनमें दिवंगत बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दीकी और वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक भी शामिल हैं।
भाजपा की दूसरी लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
भाजपा की दूसरी लिस्ट में धुले ग्रामीण सीट से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय कमलकिशोर अग्रवाल को टिकट दिया गया है। वाशिम से श्याम रामचरणजी खोडे, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले चुनावी मैदान में होंगे। गढ़चिरौली से मिलींद रामजी नरोटे, राजुरा से देवराव विठोबा, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल बाजीराव सहारे को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी द्वितीय सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/NfzTbs09Vo
— BJP (@BJP4India) October 26, 2024
इसके अलावा, वरोरा विधानसभा सीट से करण संजय देवतले, नासिक मध्य से देवयानी सुहास, विक्रमगढ़ से हरिशचंद्र सखाराम, पेन रवींद्र दगड़ू, खड़कवासला से भिमराव तापकीर, पुणे छावनी से सुनील ज्ञानदेव कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत नारायण, लातूर से रमेश काशीराम कराड, सोलापुर से देवेंद्र राजेश कोठे, पंढरपुर से समाधान महादेव आवताड़े, शिराला से सत्यजित शिवाजीराव और जत से गोपीचंद पडलकर को मैदान में उतारा गया है।
इससे पहले भाजपा महाराष्ट्र अध्यक्ष बावनकुले ने शनिवार को कहा था कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए महायुति के तीन घटक दलों के बीच सात से आठ सीटों पर बातचीत अब भी जारी है। बावनकुले ने विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) के कथित फॉर्मूले का मजाक भी उड़ाया, जिसमें तीनों सहयोगी 90-90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।