मिजोरम चुनाव : भाजपा ने एक और सूची जारी की, अब तक 21 उम्मीदवारों के नाम तय
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दो बार में सूची जारी करते हुए अपने 21 उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक कर दिए। 40 सीटों वाली विधासभा के लिए राज्य में सात नवम्बर को मतदान होना है।
छत्तीसगढ़ की पंडरिया सीट से भावना बोहरा लड़ेंगी
वहीं, एक अलग अधिसूचना में पार्टी ने भावना बोहरा को छत्तीसगढ़ की पंडरिया विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। छत्तीसगढ़ में सात नवम्बर और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके साथ ही भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party has decided the names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Mizoram! pic.twitter.com/gXXOb537kd
— BJP (@BJP4India) October 18, 2023
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दिन में 12 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिनमें आर लालबियाक्तलुआंगी लुंगलेई पश्चिम सीट से, शांति विकास चकमा थोरंग सीट से, मालसावमत्लुआंगा हाचेक सीट से और वनलालहुमुआका की डंपा सीट से उम्मीदवारी घोषित की गई थी।
The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party issued the second list of candidates for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Mizoram. pic.twitter.com/pN5Kuhm2q4
— BJP (@BJP4India) October 18, 2023
बाद में और नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई, जिसमें तुइवावल सीट से जूडी जोहमिंगलियानी, आइजोल दक्षिण-I सीट से एफ लालरेमसांगी और सेरछिप सीट से वनलालरुआती को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं।