यूपी चुनाव : लता मंगेशकर के निधन के कारण भाजपा ने टाला संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम
लखनऊ, 6 फरवरी। ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर के निधन के कारण भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए रविवार को प्रस्तावित संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम स्थगित कर दिया। भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा यूपी की जनता के लिए संकल्प पत्र का विमोचन किया जाना था, लेकिन स्वर कोकिला के देहावसान के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के मौजूद रहने की खबरें थीं, लेकिन दिल्ली से इस बात की सूचना भेजी गई कि लता जी के निधन के कारण इसे आगे के लिए टाल दिया जाए।
पार्टी दफ्तर में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेताओं ने लता जी के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और उसके पार्टी की ओर से तय सारे कार्यक्रमों को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया। भाजपा ने इस संकल्प पत्र को बाद में जारी करने का फैसला लिया।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने तैयार किया है संकल्प पत्र
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में बनाई गई संकल्प पत्र समिति ने प्रदेश भर से विभिन्न माध्यमों से आए सुझावों को एकत्र कर जनहितैषी आकांक्षाओं का संकलन किया गया है, जिसका अनावरण गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाना था। बीजेपी नेताओं का कहना है कि वे संकल्प पत्र को लेकर फिर जनता के बीच जाएंगे और प्रदेश की जनता से दोबारा भाजपा की सरकार बनाने का आशीर्वाद लेंगे।