भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बोले – ‘वक्फ बिल को लेकर मिल रहीं धमकियां, लेकिन मैं डरने वाला नहीं’
समस्तीपुर, 5 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का कहना है कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां दी जा रही हैं। हालांकि हुसैन ने अपने विरोधियों को कड़े शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं। इसी क्रम में उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ हुए आंदोलन की याद दिलाई।
शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वक्फ संशोधन बिल अच्छा है। यह मुसलमानों का हित साधने वाला बिल है। मुस्लिम भाइयों से कहना है कि इसके बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा, ‘बिल का समर्थन करने पर मुझे धमकियां दी जा रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर पर गालियां दी जा रही हैं। लेकिन इस धमकी से शाहनवाज डरने वाले नहीं हैं। उनकी गालियों से कोई असर पड़ने वाला नहीं है। सच्ची बात हमेशा कहते रहेंगे।’
शाहनवाज हुसैन ने सीएए की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय भी कह रहा था कि यह बिल मुसलमानों के अहित में नहीं है। यह बताने के बावजूद देशभर में कई स्थानों पर धरना दिए गए। हालांकि बिरयानी और कोरमा खिलाकर प्रदर्शन कराया गया। लोग खाने के लिए बैठ जाते थे। उन्हें लग रहा था कि बड़ा काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ नहीं हुआ। शाहीन बाग में भी ऐसा ही हो रहा था।
ममता दीदी को जय श्रीराम से चिढ़
भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी को जय श्रीराम से चिढ़ है। अगर उनको गुस्सा दिलाना है तो बोल दो जय श्रीराम। वे आपे से बाहर हो जाएंगी। लेकिन नीतीश कुमार रामभक्त हैं। कोई दिक्कत नहीं है। यहां रामनवमी का जुलूस शांति के साथ संपन्न होगा। सब लोग सौहार्द्र के साथ रामनवमी मनाएंगे।
