यूपी : लखनऊ (पूर्व) के भाजपा विधायक आशुतोष टंडन का हृदय गति रुकने से निधन
लखनऊ, 9 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के लखनऊ (पूर्व) से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी का आज दोपहर हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मध्य प्रदेश और बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे 63 वर्षीय आशुतोष टंडन ने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर मेदांता, लखनऊ में अंतिम सांस लीं। मेदांता हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने आशुतोष टंडन के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे और मेदांता लखनऊ में ही उनका इलाज चल रहा था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आशुतोष टंडन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और लखनऊ (पूर्व) के विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊवासियों की सेवा में समर्पित था। पार्टी को मजबूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।’
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 9, 2023
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ‘लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’
उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है।
एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टंडन के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर कहा, “उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है। एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”