‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर भाजपा ही बंटने लगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले – हमारा नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’
कानपुर, 16 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर NDA घटक दलों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता भी बंटते दिखाई दे रहे हैं। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि सीएम योगी भले ही तमाम चुनावी रैलियों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर ही अडिग हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों से उस नारे को परिष्कृत रूप देते हुए कहने लगे हैं कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’। वहीं अब प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सीएम योगी के नारे से किनारा करते हुए कह दिया कि उनका नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ है।
इसका ताजा उदाहरण आज की चुनावी रैलियों में दिखा। एक तरफ सीएम योगी ने कानपुर की सभा में एक बार फिर ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दोहराया तो दूसरी तरफ मंझवा उपचुनाव के प्रचार के बाद समाचार चैनल ‘आज तक’ से बातचीत में केशव मौर्य ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
“मुख्यमंत्री के ‘बंटेंगे तो कटेंगे‘ बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता“
केशव मौर्य ने कहा, “मैं नहीं जानता कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है, इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन जो नारा प्रधानमंत्री ने दिया है – ‘सबका साथ सबका विकास’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ – यही हमारा नारा है।” हालांकि केशव मौर्य ने यह भी कहा, ‘मुख्यमंत्री ने जो बात कही है, उन्होंने कुछ सोचकर कहा होगा। किस संदर्भ में उन्होंने बातें कही है, यह मैं नहीं जानता, लेकिन मेरा इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है।’
झांसी मेडिकल कॉलेज मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त काररवाई होगी
वहीं झांसी मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत को अत्यंत दुखद बताते हुए केशव मौर्य ने कहा कि इस घटना ने अंदर तक मर्माहत कर दिया है लेकिन यदि इस मामले में कोई लापरवाही या गलती पाई गई तो सरकार किसी को बख्शने नहीं जा रही, बहुत कड़ी काररवाई की जाएगी। उनके अनुसार इस मामले की तीन स्तरीय जांच चल रही है और रिपोर्ट के बाद कड़ी काररवाई होगी।
सरकार की मंशा कभी छात्रों के नुकसान की नहीं रही
यूपीपीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा को लेकर मचे बवाल के बाद केशव मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा कभी छात्रों के नुकसान की नहीं थी। यूपीपीसी प्री के परीक्षार्थियों की मांगों को मान लिया गया है और उनका समाधान कर लिया गया है। जल्द ही अब RO और ARO के परीक्षार्थियों की मांगें भी मान ली जाएंगी।