1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. भाजपा किसी की सगी नहीं: अखिलेश यादव बोले- ‘माल’ तो दे सकती है, लेकिन ‘मान’ नहीं…
भाजपा किसी की सगी नहीं: अखिलेश यादव बोले- ‘माल’ तो दे सकती है, लेकिन ‘मान’ नहीं…

भाजपा किसी की सगी नहीं: अखिलेश यादव बोले- ‘माल’ तो दे सकती है, लेकिन ‘मान’ नहीं…

0
Social Share

लखनऊ, 4 सितंबर। उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास पर बीती रात्रि हुए प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी ( सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है। उन्होंने कहा कि कल तक भाजपाइयों की अपनी ही ‘परिषद’ बनाम अपनी ही ‘वाहिनी’ हो रहा था। अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के ख़िलाफ़, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है।

गुरुवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि ‘इस्तेमाली’ पार्टी उनकी ‘माली हालत’ तो सुधार सकती है मतलब उनके ख़ज़ाने में ‘माल’ तो दे सकती है परंतु ‘मान’ कभी नहीं देगी।

क्योंकि भाजपा की साज़िशन चाल ही यही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’। अखिलेश ने कहा कि बड़े-बड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सामान्य पुलिसकर्मियों को आगे करके भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से बचना चाहते हैं। बड़े वर्चस्ववादी पुलिस अधिकारी एसी में बैठकर, बड़े भाजपाइयों के सामने अपना तो ‘यस सर-यस सर’ कर रहे हैं। लेकिन सड़कों पर, भाजपा के आनुषंगिक संगी-सहयोगियों के अभद्र व्यवहार के बावजूद, अन्य कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को ‘भाई-भाई’ कहकर हाथ जोड़ने को मजबूर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने-अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे पीले।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code