राहुल गांधी की यात्रा में पीएम मोदी को मां की गाली से भड़की भाजपा, RJD-कांग्रेस पर बोला हमला
पटना/दरभंगा, 28 अगस्त। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक स्वागत मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री से लेकर डिप्टी सीएम और बिहार के मंत्री तक, सभी ने पीएम मोदी की दिवंगत मां के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए विपक्ष को घेरा है।
यह वाकया दरभंगा जिले का बताया जा रहा है। बुधवार को सिंवाड़ा प्रखंड के अतरबेल में राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेताओं के स्वागत के लिए मंच बनाया गया था। आरोप है कि इस मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की मां के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की गई। गाली देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि दरभंगा की जाले विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार मोहम्मद नौशाद के समर्थक मोहम्मद फैयाज ने यह मंच बनवाया था। यह किसी पार्टी का आधिकारिक मंच नहीं था। हालांकि, भाजपा और एनडीए के नेता इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भड़के हुए हैं।
राहुल गांधी विपक्ष के नेता बनने के लायक नहीं : नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता बनने के लायक नहीं हैं क्योंकि जिस मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जाए और उसको लेकर कांग्रेस की तरफ से माफी नहीं मांगना यह बताता है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं।
सम्राट चौधरी बोले – लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना बताया है। उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहा। यह समाज में द्वेष पैदा करने की इन लोगों की भाषा है। जनता सब देख रही है और इसका जवाब वह देगी, कांग्रेस और राजद का सफाया करेगी।
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। यह केवल प्रधानमंत्री की माताजी का नहीं बल्कि हर भारतीय मां और महिला के सम्मान का अपमान है। सत्ता की लालसा में कांग्रेस-आरजेडी की सोच इतनी नीचे गिर चुकी है कि वे भाषा की मर्यादा तोड़ने लगे हैं।’
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।
तेजस्वी और राहुल ने पहले…
— BJP (@BJP4India) August 28, 2025
भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक हैंडल से भी ट्वीट कर लिखा गया, ‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है। तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की माताजी को गाली दिलवा रहे हैं।’
चिराग पासवान भी भड़के
भाजपा की सहयोगी पार्टी लोजपा (रामविलास) के मुखिया एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी विपक्ष पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अभद्रता और अशोभनीय भाषा की कोई जगह नहीं। राहुल और तेजस्वी की यात्रा के मंच से पीएम मोदी के लिए जिस प्रकार की गंदी और घटिया भाषा का प्रयोग किया गया, वह केवल निंदनीय ही नहीं बल्कि शर्मनाक भी है। बिहार की जनता इन अपमानजनक शब्दों को कभी माफ नहीं करेगी।
