1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सभी 8 सीटों पर भाजपा गठबंधन का कब्जा
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सभी 8 सीटों पर भाजपा गठबंधन का कब्जा

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सभी 8 सीटों पर भाजपा गठबंधन का कब्जा

0
Social Share

वाराणसी, 10 मार्च। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सभी आठ सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों ने परचम लहरा दिया है।

यूपी विधानसभा चुनाव का अंतिम परिणाम

भाजपा को जहां सात सीटें मिलीं वहीं सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट पर जीत मिली। भाजपा को वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी कैंट, शिवपुर, पिंडरा, अजगरा और सेवापुरी सीट में जीत हासिल हुई है जबकि अपना दल (एस) को रोहनिया सीट पर जीत मिली है। यह अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का गृह क्षेत्र भी है।

पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी को कड़ी मशक्कत के बाद मिली जीत

राज्य के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी को हालांकि वाराणसी दक्षिणी सीट से जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने सपा के कामेश्वर उर्फ किशन दीक्षित को 10,722 वोटों से हराया। इस सीट पर 25 राउंड तक गिनती चली, जिसके 21वें राउंड तक किशन दीक्षित आगे चल रहे थे। लेकिन अंतिम तीन राउंड में डॉ. नीलकंठ ने बाजी पलट दी।

शहर उत्तरी :  प्रदेश सरकार के ही मंत्री रवींद्र जायसवाल ने वाराणसी उत्तरी सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। उन्होंने सपा के अशफाक अहमद ‘डबलू’ को 40,776 वोटों से हराया।

शिवपुर :  वाराणसी के चुनावी मैदान में उतरे राज्य सरकार के तीसरे मंत्री अनिल राजभर ने शिवपुर से जीत हासिल की। उन्होंने सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को 27,831 मतों से हराया।

वाराणसी कैंट : वाराणसी कैंट से प्रदेश के पूर्व मंत्री व दिवंगत भाजपा नेता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के पुत्र सौरभ श्रीवास्ताव लगातार दूसरी बार जीते। उन्होंने सपा की पूजा यादव को 86,844 वोटों से शिकस्त दी। सौरभ की मां ज्योत्सना श्रीवास्तव भी इस सीट से विधायक रह चुकी हैं।

पिंडरा : भाजपा के डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बसपा के बाबूलाल को 35,559 वोटों से हराकर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। यहां पूर्व विधायक व कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय राय तीसरे स्थान पर पिछड़ गए।

अजगरा : भाजपा के त्रिभुवन राम ने सुभासपा के सुनील सोनकर को 9,160 वोटों से हराकर बाजी मारी।

रोहनिया :  अपना दल (एस) के सुनील पटेल ने रोहनिया सीट पर अपना दल (कमेरावादी) के अभय पटेल को 46,472 वोटों से हराया।

सेवापुरी : भाजपा के नील रतन सिंह पटेल ‘नीलू’ ने सपा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र सिंह पटेल को 22,531 वोटों से परास्त किया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code