भाजपा का आरोप – केजरीवाल दिल्ली में शराब घोटाले के ‘मुख्य साजिशकर्ता’ हैं, सिसोदिया आरोपित नंबर एक
नई दिल्ली, 20 अगस्त। दिल्ली में आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपित बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला तेज कर दिए है। इस क्रम में केंद्रीय युवा मामलों, खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को आरोप लगाया दिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं।
असली चेहरा बेनकाब हो गया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में ‘आप’ पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कदम को राजनीति से जोड़कर कथित घोटाले के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसका असली चेहरा बेनकाब हो गया है।
‘आप’ नेताओं के आरोपों का दिया जवाब
ज्ञातव्य है कि खुद सीएम केजरीवाल व डिप्टी सीएम सिसोदिया सहित अन्य ‘आप’ नेताओं ने आरोप लगाया है कि चुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की बढ़ती संभावनाओं के कारण भाजपा ने जांच एजेंसी का उसके खिलाफ इस्तेमाल किया। ‘आप’ नेताओं के इन आरोपों के मद्देनजर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने कई चुनावों से पहले बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन वे प्रधानमंत्री मोदी के आगे टिक नहीं पाए। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में ‘आप’ का खाता तक नहीं खुल पाया।
Shri @ianuragthakur, Shri @adeshguptabjp & Shri @ManojTiwariMP jointly addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/coAwyhPHaO
— BJP (@BJP4India) August 20, 2022
2024 का लोकसभा चुनाव केजरीवाल बनाम पीएम मोदी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 2024 में उसी प्रकार लोकसभा में और अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी, जिस तरह उसने 2019 में 2014 से बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके पूर्व दिन में सिसोदिया ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि 2024 का लोकसभा चुनाव केजरीवाल बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होगा।
यह ‘रेवड़ी’ सरकार के साथ ‘बेवड़ी‘ सरकार भी
ठाकुर ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब कारोबार के लिए लाइसेंस के आवंटन संबंधी कथित घोटाले में ‘आप’ को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हुए उसके नेताओं से इस मामले से जुड़े सवालों का जवाब देने को कहा। उन्होंने कहा कि यह ‘रेवड़ी’ (नि:शुल्क सुविधाओं का वादा करने वाली) सरकार के साथ-साथ ‘बेवड़ी’ सरकार भी है। उन्होंने पूछा कि दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के बिना शराब कम्पनियों को 144 करोड़ रुपये से अधिक की राशि क्यों लौटा दी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिसोदिया इस मामले में आरोपित नंबर एक हैं, लेकिन केजरीवाल इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं। उन्होंने सिसोदिया पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘मनी…श्श” बताया और उन पर पैसा बनाने एवं चुप्पी साधने का आरोप लगाया। ठाकुर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्त और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे। उन्होंने भी केजरीवाल पर निशाना साधा।