मुंबई जा रही विस्तारा की फ्लाइट से पक्षी टकराया, वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी
वाराणसी/मुंबई, 5 अगस्त। विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट शुक्रवार की शाम वाराणसी से मुंबई जा रही थी, तभी फ्लाइट से पक्षी से टकरा गया। इसके बाद पायलट ने विमान की वापस वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंडिंग कराई।
बाबतपुर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हुआ हादसा
बाबतपुर एयरपोर्ट की निदेशक आर्यमा सान्याल ने बताया, ‘विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 622 ने वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए शाम 4:11 बजे उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान से एक पक्षी के टकराने की सूचना मिली। इसके बाद पायलट ने तुरंत हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क किया और उतरने की अनुमति मांगी। इस पर वाराणसी हवाईअड्डे पर शाम 4:40 बजे विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।
विमान और यात्री सुरक्षित : एयरपोर्ट निदेशक
आर्यमा सान्याल ने कहा, ‘विमान और यात्री सुरक्षित हैं। विमान विशेषज्ञों के साथ रनवे और एप्रन पर भी जांच की गई, लेकिन कोई पक्षी अवशेष नहीं मिला है। संभावना है कि पक्षी आकाश में ही टकरा गया होगा। जांच पड़ताल के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।’
दिल्ली से दूसरा विमान वाराणसी भेजा गया
उधर निजी विमानन कम्पनी विस्तारा ने एक बयान में कहा, ‘फ्लाइट UK 622 वाराणसी से मुंबई जा रही थी। लेकिन एक पक्षी के टकराने की वजह से इसे वापस वाराणसी में लैंड कराना पड़ा। चूंकि इस फ्लाइट की जांच की जानी थी, ऐसे में दिल्ली से वाराणसी के लिए एक दूसरे विमान को भेज दिया गया है। हमारा पूरा प्रयास रहता है कि यात्रियों को समस्या का सामना ना करना पड़े। उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।’
दिन में Go First की अहमदाबाद-चंडीगढ़ फ्लाइट से भी टकराया था पक्षी
दरअसल, विमान से पक्षी टकराने की एक दिन में यह दूसरी घटना थी, जिसके चलते विमान की तुरंत लैंडिंग करानी पड़ी। इससे पहले दिन में अहमदाबाद से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट से पक्षी टकरा गया था। इसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार Go First की फ्लाइट ने अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी थी, तभी अचानक से एक पक्षी टकरा गया और फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। उसके बाद विस्तारा की वाराणसी-मुंबई फ्लाइट के साथ भी वैसा ही हादसा हो गया।
देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों से कई एयरलाइन के विमान हादसे का शिकार हो रहे हैं। किसी की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिलती है तो कुछ टेक ऑफ के दौरान ही रनवे से उतर जाते हैं। सबसे ज्यादा घटनाएं स्पाइसजेट के साथ देखने को मिली हैं। बीते दिनों इंडिगो के विमान भी तकनीकी खराबी की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। अब विस्तारा का नाम भी इस सूची में जुड़ गया है।