बिहार : नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, गुरुवार को रिकॉर्ड 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे
पटना, 19 नवम्बर। बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सरकार गठन की तस्वीर साफ हो गई है। इस क्रम में सीएम नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर बाद NDA घटक दलों के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं NDA घटक दलों के नेताओं ने नई सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार के समर्थन के नाम का पत्र गवर्नर को सौंप दिया।

एनडीए की बैठक में विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश
इससे पहले विधानसभा में एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। कुछ घंटे पहले ही भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी ने नीतीश को एनडीए का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा जबकि जदयू के विजेंद्र यादव ने प्रस्ताव का समर्थन किया। LJPR विधायक दल के नेता राजू तिवारी ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके साथ ही यह तय हो गया कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।
(2/2) pic.twitter.com/sx8Ud6YB4n
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 19, 2025
गांधी मैदान में गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार के कई मंत्रियों के अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
