1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हर परिवार को 100 यूनिट तक देगी मुफ्त बिजली
चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हर परिवार को 100 यूनिट तक देगी मुफ्त बिजली

चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हर परिवार को 100 यूनिट तक देगी मुफ्त बिजली

0
Social Share

पटना, 12 जुलाई। बिहार में नीतीश सरकार ने 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इस फैसले को वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है। यह कदम राज्य के आम नागरिकों को राहत देने और सरकार की लोकप्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।

माना जा रहा है कि यह घोषणा खासकर ग्रामीण और मध्यम वर्ग के मतदाताओं को आकर्षित कर सकती है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह हरेक को 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। अब तेजस्वी के इस वादे के काट के रूप में नीतीश सरकार ने पहले ही 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने जा रही है।

  • पेंशनभोगियों को बढ़ी हुई राशि का लाभ

बिजली की घोषणा से पहले, शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों सहित 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 1100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त DBT के जरिए हस्तांतरित की। कुल 1,227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि छह विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने 24 जून को पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code