बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर कोरोना संक्रमित, पिछले चार दिनों से बुखार से भी पीड़ित
पटना, 26 जुलाई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोविड-19 के लिए जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले चार दिनों से नीतीश बुखार से भी पीड़ित हैं और इसी वजह से सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी वह नहीं पहुंचे थे।
पिछले 9 दिनों में तीन बड़े कार्यक्रमों से दूर रहे हैं नीतीश
दरअसल, नीतीश कुमार पिछले करीब 9 दिनों में तीन बड़े कार्यक्रमों से दूर रहे हैं। इसके चलते भाजपा के साथ उनके सियासी समीकरण को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। इससे पहले 17 जुलाई को नीतीश गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने नहीं गए। उन्होंने अपनी जगह दूसरे प्रतिनिधि को कार्यक्रम में भेजा था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थिति के पहले सीएम नीतीश ने शुक्रवार को रामनाथ कोविंद की विदाई के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं लिया था। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी में आयोजित हुआ था।
सोमवार को किया गया था कोरोना टेस्ट
नीतीश कुमार का कोरोना टेस्ट सोमवार को किया गया, जिसमें वह कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद तमाम मानकों के तहत मुख्यमंत्री का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।
इस वर्ष जनवरी में भी पॉजिटिव पाए गए थे नीतीश
इससे पहले इस वर्ष जनवरी में भी नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। हाल में पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से ठीक पहले बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कोविड पॉजिटिव मिले थे। हाल के दिनों में बिहार में कोरोना के केस में तेजी आई थी। राज्य में पिछले 24 घंटे में ही 355 कोविड केस मिले हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 1851 हैं।