1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार बोर्ड : 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपये और लैपटॉप
बिहार बोर्ड : 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपये और लैपटॉप

बिहार बोर्ड : 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपये और लैपटॉप

0
Social Share

पटना, 21 मार्च। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मंगलवार को यहां बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। प्रो. चंद्रशेखर के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा की।

यह लगातार पांचवां वर्ष है, जब बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया है। बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस बीच सरकार ने घोषणा की है कि साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स में फर्स्ट टॉपर आने वाले को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। सेकेंड को 75 हजार रुपए एक लैपटॉप और ईबुक रीडर। थर्ड को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। तीनों संकायों में चार से छह रैंक पर रहने वाले को 15 हजार रुपये और एक लैपटॉप मिलेगा।

83.07 फीसदी रहा रिजल्ट, इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी

इस बार का रिजल्ट 83.07 फीसदी रहा। इनमें 85.5 फीसदी छात्राएं और 82.01 फीसदी छात्र सफल हुए। यानी इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार 13 लाख 18 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 6,73,023 छात्र और 6,31,563 छात्राएं सम्मिलित हुई थीं। इनमें से 5,51,960 छात्र और 5,39,988 छात्राओं का सफलता मिली।

संकाय के तौर पर इस प्रकार रहे परिणाम

संकाय के तौर पर इंटर रिजल्ट आकड़ों को देखें तो आर्ट्स में 84.33 फीसदी छात्राएं और 80.16 फीसदी छात्र पास हुईं। इसी प्रकार कॉमर्स में 96.39 फीसदी छात्राएं और 92.65 फीसदी छात्र पास हुए। हालांकि साइंस में 86.98 फीसदी छात्रों के मुकाबले 82.35 फीसदी छात्राएं सफल हुईं। वहीं, वोकेशनल में 78.08 फीसदी छात्राएं और 89.87 फीसदी छात्र पास हुए।

तीनों संकाय में टॉप पर रहीं लड़कियां

दिलचस्प तो यह है कि एक बार फिर तीनों संकाय में लड़ियों ने टॉप किया है। विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन 474 (94.84 फीसदी) तो कॉमर्स विषय में सौम्या शर्मा और मनीष पाठक ने 475 (95 फीसदी) अंक लेकर टॉप किया है जबकि आर्ट्स (कला) में मोहद्दिसा ने 95 फीसदी अंकों के साथ परचम लहराया। प्रथम श्रेणी में 5 लाख 13 हजार 222, द्वितीय श्रेणी में 4 लाख 87 हजार 223 और तृतीय श्रेणी में 91 हजार 503 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

परीक्षा समाप्त होने के 38वें दिन परीक्षा परिणाम जारी हुआ

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड देश का ऐसा बोर्ड है, जो सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है और नतीजे घोषित करता है। इस साल भी ऐसा ही हुआ। 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं एक से 11 फरवरी तक हुई थीं और कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 12 मार्च तक चला था। ऐसे में परीक्षा समाप्त होने के 38वें दिन परीक्षा परिणाम जारी हुआ है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code