1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, एसआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के 10 स्लीपर सेल्स को दबोचा
जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, एसआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के 10 स्लीपर सेल्स को दबोचा

जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, एसआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के 10 स्लीपर सेल्स को दबोचा

0
Social Share

श्रीनगर, 16 फरवरी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रदेश खुफिया एजेंसी (एसआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य पुलिस के उच्चपदस्थ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की नवगठित शाखा है एसआईए

जम्मू-कश्मीर पुलिस की नवगठित शाखा एसआईए के अधिकारियों ने कश्मीर के दक्षिण और मध्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर रात भर छापे मारे और 10 लोगों को गिरफ्तार किया। एसआईए का हाल में गठन किया गया है और उसे आतंकवाद तथा अलगाववाद से जुड़े अपराधों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी कमांडरों से निर्देश ले रहे थे मॉड्यूल के सदस्य

अधिकारियों ने बताया कि एसआईए की जांच के दौरान प्रतिबंधित आतंकी समूह की ‘स्लीपर सेल्स’ या समूह के लिए काम कर रहे 10 लोगों की पहचान की गई। उनमें से कोई भी एक-दूसरे की गतिविधियों से अवगत नहीं था और वे सीधे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी कमांडरों से निर्देश ले रहे थे। इस मॉड्यूल के लोग इस तरह काम कर रहे थे कि अगर एक सदस्य पकड़ा भी जाए तो बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ न हो। इस मॉड्यूल का लगातार निगरानी के जरिए पता लगाया गया।

तलाशी के दौरान सेल फोन, सिम कार्ड और बैंकों में लेनदेन संबंधी रिकॉर्ड जब्त

मॉड्यूल के गिरफ्तार सदस्य युवाओं की भर्ती करने, पैसों का इंतजाम करने और दक्षिण तथा मध्य कश्मीर में हथियारों को पहुंचाने में शामिल थे। तलाशी के दौरान उनके पास से सेल फोन, सिम कार्ड, बैंकों में लेनदेन संबंधी रिकॉर्ड तथा एक डमी पिस्तौल भी जब्त की गई। गिरफ्तार लोगों में वह शख्स भी शामिल है, जिसके घर में चार अप्रैल, 2020 को चार आतंकवादी मारे गए थे।

अधिकारियों का कहना है कि मॉड्यूल के सदस्यों का मकसद दक्षिण तथा मध्य कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों का वित्त पोषण करना और स्कूल तथा कॉलेज जाने वाले छात्रों की भर्ती करना था। उनसे डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं और सबूतों के विश्लेषण के लिए उन्हें फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code