शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स ने 542 अंकों का गोता लगाया, निफ्टी 25000 के ऊपर कायम
मुंबई, 24 जुलाई। बीते कारोबारी सत्र में अच्छी बढ़त देखने वाला भारतीय शेयर बाजार फिर अपनी लय खो बैठा और गुरुवार को दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 542 अंकों का गोता लगा बैठा वहीं एनएसई निफ्टी 158 अंकों की गिरावट के बाद 25000 के स्तर के तनिक ऊपर रुका।
सेंसेक्स 82,184.17 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 53 अंकों की बढ़त से 82,779 के लेवल पर खुला, लेकिन उसने तत्काल गिरावट की राह पकड़ ली और अंत में 542.47 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,184.17 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर लाल निशान पर ठहरे जबकि पांच में बढ़त दर्ज की गई।
निफ्टी 157.80 अंक लुढ़का
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक 50 ने 23 अंकों की मामूली बढ़त से 25,243 के लेवल पर ओपनिंग दी और अंत में 157.80 अंक या 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,062.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 35 के शेयरों में गिरावट रही जबकि 14 हरे निशान पर बंद हुए।
बड़ी गिरावट बीच बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स के प्रदर्शन भी कमजोर रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43 प्रतिशत तक लुढ़क गया और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
इटरनल के स्टॉक में 3.68 प्रतिशत की तेजी
निफ्टी में शामिल कम्पनियों में इटरनल के स्टॉक ने सबसे ज्यादा 3.68 प्रतिशत की तेजी देखी। इसके बाद टाटा मोटर्स में 1.51 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज में 1.46 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 0.99 प्रतिशत और सिप्ला में 0.98 प्रतिशत की तेजी रही।
नेस्ले इंडिया को सबसे ज्यादा पांच फीसदी का नुकसान
इसके विपरीत नेस्ले इंडिया को सबसे ज्यादा पांच फीसदी का नुकसान हुआ। ट्रेंट में 3.83 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस में 3.14 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 3.11 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.53 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी आईटी में 2.21 प्रतिशत की गिरावट
सेक्टरोल इंडेक्स को देखें तो सबसे ज्यादा 2.21 फीसदी का नुकसान निफ्टी आईटी को हुआ। इसके बाद निफ्टी कैपिटल मार्केट में 2.02 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 1.12 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.04 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.78 प्रतिशत और निफ्टी एनर्जी में 0.70 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.24 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा में 0.55 प्रतिशत की रफ्तार देखने को मिली।
