1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 82500 के स्तर पर बंद, निफ्टी 205 अंक टूटा
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 82500 के स्तर पर बंद, निफ्टी 205 अंक टूटा

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 82500 के स्तर पर बंद, निफ्टी 205 अंक टूटा

0
Social Share

मुंबई, 11 जुलाई। दिग्गज आईटी कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कमजोर नतीजे और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी के चलते निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को जमकर मुनाफावसूली की। इसका नतीजा यह रहा कि कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली।

यह लगातार तीसरा दिन था, जब दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 690 अंकों की गिरावट से न सिर्फ 83,000 के नीचे चला गया वरन 82,500 के स्तर पर बंद हुआ वहीं एनएसई निफ्टी भी 205 अंकों की कमजोरी से 25,150 के स्तर से नीचे चला गया।

सेंसेक्स 689.81 अंक लुढ़का

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक  सूचकांक सेंसेक्स लगभग 370 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 82,820 के स्तर पर खुला और 689.81 अंक या 0.83 फीसदी लुढ़ककर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ आठ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 22 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 25,149.85 अंक पर बंद

दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी लगभग 100 अंकों की गिरावट से 25,255 के स्तर पर खुला और अंत में 205.40 अंक या 0.81 फीसदी टूटकर 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 38 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 12 लाभ में रहे।

यह गिरावट ओवरऑल मार्केट में भी देखने को मिली। मसलन, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.65 प्रतिशत की गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

निवेशकों के 3.63 लाख करोड़ रुपये डूबे

बाजार में बड़ी गिरावट का यह असर रहा कि बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 460.25 लाख करोड़ रुपये से घटकर 456.62 लाख करोड़ रुपये हो गया। यानी निवेशकों को एक ही दिन में लगभग 3.63 लाख करोड़ के नुकसान का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर में सर्वाधिक 4.61 फीसदी की तेजी

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 4.61 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी और इटर्नल के शेयर 0.19 फीसदी से लेकर 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

टीसीएस में सबसे ज्यादा 3.46 फीसदी की गिरावट

वहीं TCS का शेयर 3.46 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और टाइटन के शेयरों में 1.73 फीसदी से लेकर 2.75 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे अधिक 1.80 फीसदी गिरा

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर दौड़ाएं तो सबसे अधिक 1.80 फीसदी की गिरावट निफ्टी आईटी इंडेक्स ने देखी। इसके अलावा निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.5 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी रियल्टी और निफ्टी इंफ्रा करीब एक फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी और निफ्टी FMCG इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी रही।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code